कंपनियां

फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

इससे प्रमुख चिकित्सा क्षेत्रों में सिप्ला की उपस्थिति मजबूत होगी और व्यापक रूप से लिखी जाने वाली दवाओं तक पहुंच बढ़ेगी

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- December 19, 2025 | 10:46 PM IST

दवा विनिर्माता सिप्ला ने शुक्रवार को फाइजर के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत वह भारत में फाइजर के पांच चुनिंदा ब्रांडों का विशेष रूप से विपणन और वितरण करेगी। इससे प्रमुख चिकित्सा क्षेत्रों में सिप्ला की उपस्थिति मजबूत होगी और व्यापक रूप से लिखी जाने वाली दवाओं तक पहुंच बढ़ेगी।

समझौते के तहत सिप्ला को भारतीय बाजार में कफ सिरप कोरेक्स डीएक्स और कोरेक्स एलएस, नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इनफ्लेमेटरी दवा डोलोनेक्स, प्रोटॉन पंप इनहिबिटर नेक्सियम और ओरल एंटीबायोटिक डैलासिन सी के विपणन और बिक्री का विशेष अधिकार प्राप्त होगा। फाइजर भारत के लिए इन दवाओं का निर्माण, सोर्सिंग और आपूर्ति जारी रखेगी। उद्योग सूत्रों के अनुसार इन ब्रांडों का आकार लगभग 400-430 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। फाइजर इंडिया की कंट्री प्रेसिडेंट मीनाक्षी नेवतिया ने कहा, ‘यह साझेदारी भारत में मरीजों तक हमारी दवाओं की पहुंच बढ़ाने पर हमारे निरंतर ध्यान को बताती है।’ 

उन्होंने कहा कि सिप्ला का व्यापक वितरण नेटवर्क, फाइजर की गुणवत्ता और नवाचार की विरासत के साथ मिलकर, देश भर में विश्वसनीय उपचारों तक पहुंच को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

सिप्ला के वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी अचिन गुप्ता ने कहा कि यह सहयोग सार्थक साझेदारियों के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की सिप्ला की रणनीति के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘हमारी वितरण क्षमताएं इन स्थापित ब्रांडों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करेंगी।’ 

First Published : December 19, 2025 | 10:46 PM IST