मनोरंजन

सिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुई

इस साल जनवरी से नवंबर अवधि में बॉक्स ऑफिस पर कुल संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 11,657 करोड़ रुपये हो गया

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- December 19, 2025 | 10:36 PM IST

साल 2025 की तरह मौजूदा साल भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इस साल जनवरी से नवंबर अवधि में बॉक्स ऑफिस पर कुल संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 11,657 करोड़ रुपये हो गया। विभिन्न जायके वाली फिल्में प्रदर्शित होने से दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे आए हैं।

पिछले साल की तुलना में नवंबर में दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित हुईं बड़ी फिल्मों के बावजूद इस साल पहले 11 महीनों में सिनेमाघरों में आई फिल्मों का संचयी सकल बॉक्स ऑफिस 9,862 करोड़ रुपये रहा। धनुष और कृति सैनन अभिनीत ‘तेरे इश्क में’ ने पिछले महीने 143 करोड़ रुपये कमाए।

ऑरमैक्स मीडिया की मासिक रिपोर्ट के अनुसार यह रोमांटिक फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाली एकमात्र फिल्म थी। इसके बाद  ‘दे दे प्यार दे 2’ ने 85 करोड़ रुपये कमाए। रिपोर्ट में कहा गया है,‘अक्टूबर में साल के सबसे मजबूत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बदा नवंबर 2025 साल का सबसे कम कमाई वाला दूसरा महीना रहा और मार्च 2025 (580 करोड़ रुपये) से थोड़ा अधिक रहा। इस रकम में सिनेमाघरों में अभी भी चल रही फिल्मों से अनुमानित राजस्व भी शामिल हैं।

Also Read: दक्षिण भारतीय कंटेंट की बढ़ती मांग: JioHotstar का 5 साल में 4,000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान

हिंदी फिल्मों में तेरे इश्क़ में और दे दे प्यार दे 2 ने नवंबर के भारत के बॉक्स ऑफिस संग्रह में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान दिया।’हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ नवंबर में तीसरे स्थान पर रही जिसने 30 करोड़ रुपये कमाए। इसी तरह, मलयालम भाषा की एक रहस्य थ्रिलर फिल्म ‘इको’ ने 30 करोड़ रुपये कमाए। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि पिछले महीने कोई भी अन्य फिल्म 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं रही।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर संग्रह के बावजूद दिसंबर में प्रदर्शित होने वाली बड़ी फिल्में ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर ऐंड ऐश’ ने 2025 को भारत के बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे अधिक कमाई करने वाला वर्ष बनने की राह पर टिका दिया है। यह रिकॉर्ड फिलहाल साल 2023 के नाम पास है जब बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 12,226 करोड़ रुपये रहा’।

Also Read: गूगल का दावा: बढ़ते माइक्रोड्रामा के बीच भी यूट्यूब शॉर्ट्स की व्यूअरशिप को टक्कर देने वाला कोई नहीं

रणवीर सिंह अभिनीत ‘धुरंधर’ प्रदर्शित होने के पहले 14 दिनों में ही भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमा लिए। 28 करोड़ रुपये कमाने वाली इको के बाद तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘आंध्र किंग तालुका’ नवंबर की पांचवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। नवंबर में प्रदर्शित कोई भी फिल्म 2025 की शीर्ष 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है। 

 

First Published : December 19, 2025 | 10:36 PM IST