प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
उत्तर भारत में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है। घने कोहरे के कारण दिल्ली से उड़ान संचालन में भारी व्यवधान के बीच इंडिगो और एयर इंडिया ने प्रतिकूल मौसम के कारण दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक विमानन कंपनी ने शुक्रवार और शनिवार के लिए लगभग 149 उड़ानें रद्द कर दी हैं। शुक्रवार की सुबह इंडिगो ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि दिल्ली-एनसीआर अमृतसर, जबलपुर और जालंधर ठंडी हवा और कोहरे के कारण प्रभावित हैं। दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-नागपुर, दिल्ली-हैदराबाद सहित विभिन्न मार्गों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं।
इंडिगो और एयर इंडिया ने एक्स पर यात्रा सलाह जारी की थी जिसमें मौसम विभाग के उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में कम दृश्यता और कोहरे की स्थिति का हवाला दिया गया था। इंडिगो ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा,‘प्रतिकूल हालात को देखते हुए सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए उड़ानें प्रबंधित की जा रही हैं। शुरुआती घंटों में यात्रा करने वाले ग्राहकों को देरी या संशोधित समय के अनुसार यात्रा करनी पड़ सकती है’।
Also Read: महाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गया
एयर इंडिया ने दिल्ली और उत्तरी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कल घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी का हवाला दिया और कहा कि इससे उड़ान कार्यक्रम प्रभावित होने के साथ उड़ानों पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
एयरलाइन ने अपनी ‘फॉग केयर’ सुविधा का जिक्र किया है जो कोहरे के कारण रद्द हुईं उड़ानों के यात्रियों को दूसरी उड़ानों में टिकट बुक करने या बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के पूरी रकम वापसी का विकल्प देती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि स्थिति में तत्काल सुधार होने वाला नहीं है। आईएमडी ने कहा कि सड़क, रेल और हवाई यातायात में व्यवधान आ सकता है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर तक गिर गई।