facebookmetapixel
BNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावनाकमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसलाअमेरिकी टैरिफ की आशंका से शेयर बाजार धड़ाम, अगस्त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावटEditorial: केंद्र प्रायोजित योजनाओं की छंटनी पर जोर2026 की तीन बड़ी चुनौतियां: बॉन्ड यील्ड, करेंसी दबाव और डिपॉजिट जुटाने की जंगअमेरिका-यूरोप व्यापार समझौतों पर छाए बादल, भारत संभावित चुनौतियों के लिए तैयारTrump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियम

Gold price today: सोने की कीमतों में तेजी मगर चांदी के नरम पड़े दाम, चेक करें लेटेस्ट भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

Last Updated- December 09, 2024 | 10:47 AM IST
Buying Gold on Diwali

Gold price today:  इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा भाव में तेजी, जबकि चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। आज सोने के वायदा भाव तेजी और चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जबकि चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 76,748 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 128 रुपये की तेजी के साथ 76,747 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 76,801 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,747 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 178 रुपये की गिरावट के साथ 92,270 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 239 रुपये की नरमी के साथ 92,209 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,498 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,161 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। Comex पर सोना 2,665 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,659.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,662.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.48 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.58 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 31.48 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - December 9, 2024 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट