त्योहारी सीजन में सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खबरों के मुताबिक, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश भर में फेस्टिव सीजन के कारण डिमांड बढ़ रही है और साथ ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बुलियन मार्केट ने भी तेजी पकड़ी है।
बता दें कि आज यानी 6 अक्टूबर 2022 को सोना 51,800 के ऊपर पहुंच गया और चांदी 1,600 के पार।
आज सुबह 9.46 के करीब मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold future 243 रुपये की तेजी लेकर 51,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसका एवरेज प्राइस 51,873.27 रुपये पर दर्ज हुआ।
वहीं सिल्वर फ्यूचर 710 रुपये की बड़ी तेजी लेकर 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
सुबह 10.30 बजे तक इसमें 833 रुपये की तेजी देखने को मिली और यह 61,600 के पार पहुंच गया था। इसका एवरेज प्राइस 61,511 रुपये पर दर्ज हुआ।
जानिए कैरेट के हिसाब से सोने के भाव
बता दें कि 24 कैरेट सोने का रेट आज 50391 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर दर्ज हुआ। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50189 रुपये, 22 कैरेट 46158 रुपये, 18 कैरेट 37793 और 14 कैरेट गोल्ड के आज के दाम 29479 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। आपको बताते चले कि इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जोड़ा गया है।
प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम
मुंबई- 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम- 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली- 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई- 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
जानिए चांदि की कीमत
मुंबई और दिल्ली- 61,800 रुपये प्रति किलो
कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ- 61,800 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 66,700 रुपये प्रति किलो