facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में लगातार बढ़ रहे सोने का दाम, खरीदारी करने के पहले जानें कीमत

Last Updated- December 11, 2022 | 2:03 PM IST

त्योहारी सीजन में सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खबरों के मुताबिक, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश भर में फेस्टिव सीजन के कारण डिमांड बढ़ रही है और साथ ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बुलियन मार्केट ने भी तेजी पकड़ी है। 

बता दें कि आज यानी 6 अक्टूबर 2022 को सोना 51,800 के ऊपर पहुंच गया और चांदी 1,600 के पार। 
  
आज सुबह 9.46 के करीब मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold future 243  रुपये की तेजी लेकर 51,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।  इसका एवरेज प्राइस 51,873.27 रुपये पर दर्ज हुआ। 

वहीं सिल्वर फ्यूचर 710 रुपये की बड़ी तेजी लेकर 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

सुबह 10.30 बजे तक इसमें 833 रुपये की तेजी देखने को मिली और यह 61,600 के पार पहुंच गया था। इसका एवरेज प्राइस  61,511 रुपये पर दर्ज हुआ।

जानिए कैरेट के हिसाब से सोने के भाव

बता दें कि 24 कैरेट सोने का रेट आज 50391 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर दर्ज हुआ। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50189 रुपये, 22 कैरेट 46158 रुपये, 18 कैरेट 37793 और 14 कैरेट गोल्ड के आज के दाम 29479 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। आपको बताते चले कि इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जोड़ा गया है।

प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम

मुंबई- 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम 
कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम- 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली- 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई- 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम 

जानिए चांदि की कीमत

मुंबई और दिल्ली- 61,800 रुपये प्रति किलो 
कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ- 61,800 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 66,700 रुपये प्रति किलो

First Published - October 6, 2022 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट