facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

कीमतों में बढ़ोतरी के बीच भारत में सोने की मांग 4 साल के निचले स्तर पर: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल

भारत में इस साल सोने की मांग 700 से 750 मीट्रिक टन के बीच रह सकती है, जो 2020 के बाद से सबसे कम होगी।

Last Updated- October 30, 2024 | 3:23 PM IST
Modi government's bet backfires… now it will not sell gold! Due to this reason this scheme is going to be closed, investors are disappointed मोदी सरकार का दांव पड़ गया उल्टा… अब नहीं बेचेगी सोना! इस वजह से बंद होने जा रही यह स्कीम, निवेशकों में मायूसी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, 2024 में भारत की सोने की मांग चार साल के सबसे निचले स्तर पर आ सकती है। इसकी वजह सोने की कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना है, जो दिसंबर तिमाही में त्योहारों के दौरान खरीदारी को प्रभावित कर सकता है।

भारत में इस साल सोने की मांग 700 से 750 मीट्रिक टन के बीच रह सकती है, जो 2020 के बाद से सबसे कम होगी। पिछले साल यह मांग 761 टन रही थी। यह जानकारी WGC के भारतीय ऑपरेशन्स के सीईओ सचिन जैन ने रॉयटर्स को दी। भारत में साल के अंत में सोने की मांग आमतौर पर बढ़ जाती है, क्योंकि शादी और प्रमुख त्योहारों जैसे दिवाली और दशहरा के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

जैन ने कहा, “इस साल, कई खरीदारों ने अगस्त में ही सोने की खरीदारी कर ली, क्योंकि जुलाई में भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क में 9 प्रतिशत अंकों की कटौती के बाद स्थानीय कीमतों में तेजी से गिरावट आई थी।” जैन ने कहा, “खरीदार अब कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं। मात्रा के हिसाब से इस साल त्योहारों के दौरान मांग कम रहेगी।”

बुधवार को घरेलू सोने की कीमतें रिकॉर्ड 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (947 डॉलर) तक पहुंच गईं। 2024 में सोने की कीमतें 26 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं, जबकि 2023 में इनमें 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई थी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की खपत 18 प्रतिशत बढ़कर 248.3 टन हो गई। इस दौरान निवेश की मांग में 41 प्रतिशत और ज्वैलरी की मांग में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भारत के फिजिकल गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) ने सितंबर में लगातार छठे महीने इनफ्लो दर्ज किया और इनकी होल्डिंग्स जनवरी के 43.3 टन से बढ़कर 52.6 टन हो गईं। सचिन जैन ने कहा, “शेयर बाजार में भारी बिकवाली हो रही है, जिससे इस तिमाही में कुछ निवेश शेयर बाजार से भी सोने की ओर आएगा।” भारत के एनएसई निफ्टी 50 शेयर सूचकांक ने 27 सितंबर के रिकॉर्ड स्तर से लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

First Published - October 30, 2024 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट