facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

Gold at record high: लगातार सातवें हफ्ते सोने में तेजी, स्पॉट मार्केट में पहली बार 86 हजार के पार; क्या भाव में तेजी रह सकती है बरकरार?

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट शुक्रवार को 341 रुपये की मजबूती के साथ 86,089 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- February 14, 2025 | 2:26 PM IST
Gold-Silver price today

Gold prices on 14th Feb 2025: दो दिनों की सुस्ती के बाद सोने में आज फिर रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना शुक्रवार को पहली बार  86 हजार के लेवल को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में यह 86,089 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया। फ्यूचर्स मार्केट में भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई 86,360 के बेहद करीब है। MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 14 फरवरी को कारोबार के दौरान 86,360 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया।

उधर ग्लोबल मार्केट में भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब टिका हुआ है। इससे पहले मंगलवार को स्पॉट गोल्ड और बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,942.70 और 2,968.50 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। यह लगातार 7वां हफ्ता है जब गोल्ड मे तेजी बनी है। 

इस बीच अमेरिका की तरफ से विभिन्न देशों से आयात पर रेसिप्रोकल यानी जवाबी (reciprocal) टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में तेजी देखी जा रही है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे जुड़े नए टैरिफ पॉलिसी पर गुरुवार रात दस्तखत किए।

अमेरिका एल्युमिनियम और स्टील के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान पहले ही कर चुका है। साथ ही चीन से आयात पर ट्रम्प प्रशासन 10 फीसदी टैरिफ थोप चुका है। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर भी बीते दिनों 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया।  जानकारों के अनुसार ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति से आने वाले दिनों में दुनिया में ट्रेड वॉर गहरा सकता है जिससे ग्लोबल इकॉनमी को महंगाई और मंदी का इकट्ठे सामना करना पड़ सकता है जो गोल्ड के लिए बेहद अनुकूल है। 

सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने पिछले हफ्ते बताया कि उसकी तरफ से जनवरी  में 4.5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार तीसरे महीने गोल्ड खरीदा है। अप्रैल 2024 के बाद पहली बार चीन के केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2024 में सोना खरीदा था। जनवरी के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,285 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5 फीसदी से ज्यादा है। 

हालांकि ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की तरफ से आए सतर्क बयान के बाद अमेरिका में पहली छमाही में ब्याज दरों में कटौती की संभावना क्षीण हो गई है।  पॉवेल ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष दिए अपने बयान में इस बात के संकेत दिए कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दीबाजी में नहीं है। गुरुवार को आए प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े भी यह संकेत दे रहे हैं कि महंगाई अमेरिका में फिर से ऊपर जा रही है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

लेकिन ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंका के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार बुलिश हैं। सिटीग्रुप के मुताबिक 3 महीने के भीतर ग्लोबल मार्केट में सोना 3 हजार डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है। यूबीएस ने भी 12 महीने के लिए सोने की कीमतों को लेकर अपने अनुमान को बढाकर 3 हजार डॉलर प्रति औंस कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड इस साल अब तक 12  फीसदी मजबूत हुआ है।

गोल्ड में तेजी का दौर  पिछले 16 महीने से बरकरार

गोल्ड में तेजी का यह दौर पिछले 16 महीने से बरकरार है। 23 अक्टूबर 2023 के लो 1,809.50 से यह 63 फीसदी मजबूत हुआ है। अमेरिका में दूसरे दफे ट्रंप की जीत के बाद इस तेजी को और बल मिला है। 15 नवंबर 2024 के लो 2,536.71 से यह 16 फीसदी चढ़ा है। पिछले महीने  गोल्ड 7 फीसदी मजबूत हुआ। इस साल अब तक इस बेशकीमती धातु ने 8 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (1:05 PM IST) 427 रुपये यानी 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 86,236 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 211 रुपये चढ़कर 86,020 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 86,358 रुपये के हाई और 86,014 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
14 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 85,809 86,020 86,358 86,014 86,236 +433 (+0.50%)

Source: MCX (1:05 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (गुरुवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 341 रुपये चढ़कर 86,089 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार 13 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 85,748 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 13 फरवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

14 फरवरी 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 85,748 86,089 +341
गोल्ड 24 कैरेट (995)  85,405 85,744 +339
गोल्ड 22  कैरेट (916) 78,545 78,858 +313
सिल्वर/kg 95,549 97,494 +1,945

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी दिख रही है। कारोबार के दौरान आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,936.91 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,923.35 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 2,934.77 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,964 डॉलर और 2,951.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 2,957.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को स्पॉट गोल्ड और बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,942.70 और 2,968.50 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
14 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,945.40 2,957.30 2,964 2,951.70 2,957.30 +11.90 (+0.40%)
14 फरवरी 2025 स्पॉट गोल्ड 2,928.45 2,928.45 2,936.91 2,923.35 2,934.77 +6.32(-0.22%)

Source: Bloomberg (1:05 PM IST)

 

 

First Published - February 14, 2025 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट