facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

तेल कीमतों में गिरावट कुछ ही समय के लिए, बैंकिंग संकट सुधरते ही बढ़ेंगे दाम

Last Updated- March 20, 2023 | 10:02 PM IST
Oil

विश्लेषकों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट अस्थायी हो सकती है, क्योंकि उन्हें अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट पूरी तरह दूर होने पर तेल कीमतों में तेजी आने का अनुमान है।

कच्चे तेल की कीमत एक सप्ताह पहले के 80.6 डॉलर प्रति बैरल से 10 प्रतिशत घटकर 72.4 डॉलर पर रह गई हैं।

तेल बाजारों के बारे में विश्लेषण मुहैया कराने वाली सिंगापुर ​स्थित वंदा इनसाइट्स की संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) वंदना ह​रि के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान कच्चे तेल में गिरावट को बैंकिंग संकट की वजह से जो​खिमपूर्ण परिसंप​त्तियों से भारी बिकवाली की वजह से बढ़ावा मिला था।

उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग घटनाक्रम से वित्तीय संकट और/या मंदी को बढ़ावा मिल रहा है। कच्चे तेल पर दबाव कितने समय तक रहेगा, यह घटनाक्रम पर निर्भर करेगा।पहला, प्रतिफल स्थायित्व और बैंकिंग क्षेत्र (खासकर अमेरिका और यूरोप) में निवेशकों का भरोसा और फेड की दर वृद्धि तथा बुधवार को पॉवेल की प्रतिक्रिया।’

अमेरिका में बैंकिंग क्षेत्र पर ताजा संकट सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी), सिल्वरगेट कैपिटल और सिग्नेचर बैंक बंद होने के साथ शुरू हुआ है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने भी अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर अपना आउटलुक ‘स्टैबल’ से घटाकर ‘निगेटिव’ कर दिया है। मूडीज ने इसके लिए इन बैंकों में जमाओं में तेज निकासी का हवाला दिया, जिससे एक सप्ताह से भी कम समय में इन दिग्गज बैंकों को बंद करने की नौबत पैदा हो गई।

यूरोप में, यूबीएस द्वारा सरकार की मध्यस्थता वाले सौदे के तहत करीब 3.25 अरब डॉलर में संकटग्रस्त प्रतिस्पर्धी क्रेडिट सुइस खरीदने पर सहमति जताने के बाद हालात नियंत्रण में आए। रिपोर्टों के अनुसार, रिपोर्टों के अनुसार, क्रेडिट सुइस 30 प्रमुख वित्तीय संस्थानों में शामिल है और उसे वै​श्विक तौर पर प्रमुख बैंक के तौर पर जाना जाता है।

राबोबैंक इंटरनैशनल में वरिष्ठ ऊर्जा रणनीतिकार जोए डीलाउरा का मानना है कि सिलिकन वैली बैंक/सिग्नेचर बैंक संकट का तेल कीमतों में इस भारी बिकवाली में बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि कारोबारियों ने अर्थव्यवस्था में कमजोरी आने और मंदी गहराने की आशंका जताई है।

उनका कहना है कि जब बैंकिंग संकट दूर हो जाएगा, कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तरों से धीरे धीरे सुधरने लगेंगी। वंदा इनसाइट्स की वंदना हरि को तेल कीमतें 2023 के अंत तक करीब 18 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘अगले 6-8 महीने में कच्चे तेल की कीमतों का अनुमान लगाना कठिन है। बैंकिंग संकट समाप्त होने और आ​र्थिक परिदृश्य फिर से सप्ताहभर पहले जैसा होने पर हमें कच्चे तेल की कीमतें 2023 के अंत तक 75-85 डॉलर के दायरे में पहुंचने का अनुमान है।’

इ​क्विनोमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक जी चोकालिंगम के अनुसार मुद्रास्फीति में नरमी, बैंकिंग प्रणाली में ताजा पूंजी आने और दर वृद्धि चक्र की समा​प्ति से 2024 से आ​र्थिक सुधार को मजबूती मिलेगी। उनका मानना है कि इससे कच्चे तेल की कीमतें चढ़ेंगी।

राबोबैंक इंटरनैशनल का मानना है कि तेल के लिए चीन की मांग गर्मी के मौसम में बढ़ेगी।

First Published - March 20, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट