facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

निर्यात शुल्क : घरेलू बाजार में बढ़ेगी स्टील आपूर्ति

Last Updated- December 06, 2022 | 1:00 AM IST

महंगाई को काबू करने के लिए सरकार ने स्टील उत्पादों पर जो निर्यात शुल्क लगाया है उससे घरेलू स्तर पर स्टील अधिक आपूर्ति की स्थिति पैदा हो सकती है।


दरअसल सरकार ने प्राथमिक स्टील उत्पादों के निर्यात पर जो 15 फीसदी का शुल्क लगाया है, उससे घरेलू बाजार में हॉट रॉल्ड (एचआर) ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हो पाएगा।इसके चलते कोल्ड रॉल्ड (सीआर) और गैल्वेनाइज्ड उत्पादों को बनाने की प्रक्रि या में बीच में जो हॉट रॉल्ड काम आता है। वो इस स्थिति को ज्यादा भड़का देगा।


अब स्टील उत्पादकों को बढ़े हुए निर्यात शुल्क को झेलकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्द्धी कीमतों पर स्टील बेचना होगा या फिर निर्यात का मोह छोड़कर घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ाकर लागत  में बढोतरी की भरपाई करनी होगी। एक बड़े स्टील उत्पादक ने कहा है कि हमने अभी नोटिफिकेशन नहीं देखा है, उसके बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।


एस्सार स्टील होल्डिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जे मेहरा कहते हैं कि इस कदम के व्यापक प्रभाव पड़ेंगे। उनका कहना है कि सरकार को क्षमता बढ़ाने के लिए सुविधाएं बढ़ानी चाहिए क्योंकि उत्पादन को बढ़ाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। मेहरा ने कहा कि  कि स्टील उद्योग ने इस बाबत कई बार सरकार को इशारा किया है लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ा है।


उद्योग के सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्टील की कीमतों में औसतन 100 से 200 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि देश में महंगाई को रोकने के लिए हॉट रॉल्ड की कीमतें 35,000 रुपये प्रति टन हैं।


देश से अप्रैल 2007 से फरवरी 2008 के बीच 42 लाख टन स्टील का निर्यात किया गया। जिसमें 18.5 लाख टन गैल्वेनाइज्ड स्टील, 4.7 लाख टन कोल्ड रॉड, 14.1 लाख टन हॉट रॉड और 2,35,000 टन अन्य स्टील उत्पादों का निर्यात किया गया। यह निर्यात 26,000 करोड़ रुपये का हुआ।


इस्पात इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक (वित्त) अनिल सुरेका कहते हैं कि निर्यात पर शुल्क लगाने और आयात शुल्क को हटाने का मतलब है कि उद्योग की रफ्तार सुस्त पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि कच्चे माल पर शुल्क हटाने से लागत में कमी आएगी।सुरेका ने बताया कि अधिकतर स्टील कंपनियां पूंजीगत वस्तुओं का आयात ईपीसीजी नियमों के तहत ही करती हैं और इसके तहत निर्यात बाधाओं से छूट मिलती है।


उनका कहना है कि निर्यात कर की वजह से निर्यात के ऑर्डर पूरे करने में मुश्किल आ सकती है। इससे गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादकों के सबसे अधिक प्रभावित होने की उम्मीद है। इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि देश में तकरीबन 60 लाख टन उत्पादन की क्षमता है और मांग केवल 15 लाख टन की है।

First Published - April 30, 2008 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट