facebookmetapixel
महाराष्ट्र सरकार इस सीजन में खरीदेगी 19 लाख टन सोयाबीन, ₹5,328 के भाव पर खरीदी जा रही कपासGoa Fire Tragedy: लूथरा बंधुओं को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया, भारत वापस लाने की तैयारीफ्लेक्स ऑफिस का तेजी से होगा विस्तार, 2027 तक स्टॉक 10 करोड़ वर्ग फुट के पार होने का अनुमानRural Economy boom: धनवान हो रहे ग्रामीण कर रहे हैं ज्यादा खर्च, रूरल इकोनॉमी में जबरदस्त तेजीSIR New Date: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी समेत इन 5 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीखSIP: नवंबर में आया ₹29,445 करोड़, रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्सये बिस्किट कंपनी दे सकती है 31% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहजनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौकाIndiGo ‘बुरी तरह प्रभावित यात्रियों’ को देगी ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉल

2023-24 विपणन वर्ष मे गेहूं के बंपर उत्पादन की उम्मीद, MSP के आसपास ही रहेगी कीमत

Last Updated- March 17, 2023 | 11:32 AM IST
agriculture warehouse market

फ्लोर मिल मालिकों का कहना है कि अप्रैल से शुरू हो रहे 2023-24 विपणन वर्ष में भारत में गेहूं का उत्पादन 1,080 से 1,100 लाख टन रहेगा, जो वित्त वर्ष 2023 के उनके अनुमान की तुलना में 12 से 14 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि उनका कहना है कि गेहूं की कीमत 2,125 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के आसपास बनी रहेगी क्योंकि पुराना स्टॉक खाली है।

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मांग और आपूर्ति में अंतर बना रहेगा। लेकिन रिकॉर्ड उत्पादन की वजह से कीमत कम होगी और सरकार अपने लक्ष्य के मुताबिक 340 लाख टन गेहूं खरीद सकेगी।’

फरवरी में जारी अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में केंद्र ने 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 1,121.8 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जो रिकॉर्ड होगा। यह पिछले साल के उत्पादन से 4.12 प्रतिशत ज्यादा होगा। गेहूं के रकबे में बढ़ोतरी के कारण उत्पादन अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।

2022-23 में केंद्र ने पहले अनुमान में 1,113.2 लाख टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई थी, जिसे बाद के अनुमान में घटाकर 1077.4 लाख टन कर दिया गया था। खराब मौसम के कारण उत्पादन में 35.8 लाख टन कमी आई थी।

कुमार ने कहा, ‘कम उत्पादन के कारण पिछले साल कीमतों में तेजी आई और कीमत 10 से 12 प्रतिशत बढ़ गई थी।’ उन्होंने कहा कि सरकार के वित्त वर्ष 23 के अनुमान से इतर उत्पादन 950 से 970 लाख टन था।

फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवनीत चितलंगिया ने कहा कि एफसीआई द्वारा खुले बाजार में गेहूं बेचने से कीमत कम होनी शुरू हो गई थीं और इसका असर अगले महीने दिखेगा व प्रमुख महंगाई दर के आंकड़ों पर भी इसका असर नजर आएगा।

First Published - March 16, 2023 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट