facebookmetapixel
इंडिगो की रद्द उड़ानों से यात्री परेशान, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने रिफंड और रीशेड्यूलिंग में बढ़ाई मददप्राडा के साथ कारीगरों की जुगत, दुनिया भर में गूंजेगी कोल्हापुरी की धमकपीयूष गोयल की दो टूक: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कोई तय समय-सीमा नहीं, बातचीत बिना दबाव के आगे बढ़ेगीइंडिगो ने उड़ान रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देने का किया ऐलानअब मे​क्सिको का 50% टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें; निर्यातकों की बढ़ेगी मु​श्किलसंसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारी

SIR New Date: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी समेत इन 5 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीख

SIR New Date: यह फैसला कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) द्वारा समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध के बाद लिया गया

Last Updated- December 11, 2025 | 5:19 PM IST
Election Commission of India (ECI)

SIR New Date: चुनाव आयोग ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह संशोधित शेड्यूल तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए लागू होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।इन पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता गणना (एन्यूमरेशन) की अवधि गुरुवार को समाप्त होने वाली थी और ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी होनी थी। यह फैसला कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) द्वारा समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध के बाद लिया गया।

Also Read: IndiGo ‘बुरी तरह प्रभावित यात्रियों’ को देगी ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर

कब तक बढ़ी SIR की तारीख

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात को अब अपने SIR 14 दिसंबर की बजाय 19 दिसंबर तक जमा करने होंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को 18 दिसंबर की जगह 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उत्तर प्रदेश अब अपना SIR 26 दिसंबर की जगह 31 दिसंबर को जमा करेगा।

इन राज्यों में SIR अंतिम चरण में

बयान के अनुसार, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में मतदाता गणना (एन्यूमरेशन) की अवधि गुरुवार को समाप्त होगी और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 16 दिसंबर को जारी की जाएगी।

केरल के लिए SIR कार्यक्रम पहले ही संशोधित किया जा चुका है। राज्य में मतदाता गणना की अवधि 18 दिसंबर को समाप्त होगी और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 23 दिसंबर को जारी होगी।

Also Read: आईपीओ से ठीक पहले प्रूडेंशियल का बड़ा मूव, ICICI Pru AMC में बेचीं 4.5% हिस्सेदारी

फॉर्म 6 भर वोटर लिस्ट में जोड़े अपना नाम

यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरने और इसे ब्लॉक स्तर के अधिकारियों (BLOs) को जमा करने या ECINet ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल होंगे, जो अगले वर्ष फरवरी में प्रकाशित की जाएगी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - December 11, 2025 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट