facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

आम निर्यात को लेकर महाराष्ट्र सरकार की हाईटेक तैयारी, गुणवत्ता पर जोर

दुनियाभर में आम के कुल उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी करीब 43 फीसदी है। भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा आम निर्यातक है।

Last Updated- July 02, 2025 | 6:33 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय आम के बढ़ते निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, नवीनतम तकनीक और आवश्यक मानव शक्ति का उपयोग करके वाशी में विकिरण सुविधा को तेज गति से संचालित किया जाएगा। पिछले साल, इस सुविधा से रिकॉर्ड संख्या में आमों का निर्यात किया गया था। निर्यात को और बढ़ाने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए वाशी विकिरण सुविधा को आठ घंटे की तीन शिफ्टों में पूरी क्षमता और जिम्मेदारी के साथ चालू रखने की योजना बनाई जाएगी। पिछले महीने इस विकिरण केन्द्र में तकनीकी खामी के बाद वहां का संचालन फिर से सामान्य कर दिया गया है।

विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने निर्देश दिया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, नवीनतम तकनीक और आवश्यक मानव शक्ति का उपयोग करके वाशी में विकिरण सुविधा को तेज गति से संचालित किया जाएगा। अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय आमों का रिकॉर्ड निर्यात करने के लिए निर्यात योग्य फलों, विशेष रूप से आमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में रेडिसन केंद्र की कार्यप्रणाली, निर्यात में आने वाली समस्याओं और बाधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।

रावल ने कहा कि अमेरिका सहित कई देशों में भारतीय आमों की भारी मांग है। इसलिए वैश्विक बाजार में गुणवत्ता वाले फलों का निर्यात करने के लिए रेडिएशन सुविधा को आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में संचालित किया जाना चाहिए। आवश्यकता के अनुसार जनशक्ति उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए एपीडा के माध्यम से दो निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए अमेरिकी अधिकारी को सूचित किया जाना चाहिए। जब यह सुविधा केवल आठ घंटे के लिए संचालित की गई थी, तो 900 मीट्रिक टन आमों का निर्यात किया गया था। इस वर्ष जब इसे 12 घंटे के लिए संचालित किया गया, तो रिकॉर्ड 2100 मीट्रिक टन आमों का निर्यात किया गया। अब यदि इस सुविधा को आठ घंटे की तीन शिफ्टों में चालू रखा जाए, तो हम फलों के साथ-साथ रिकॉर्ड आमों का निर्यात कर सकते हैं। इसके लिए रेडिएशन सुरक्षा अधिकारियों , प्लांट ऑपरेटरों , डोसिमेट्रिस्ट और तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

8 और 9 मई 2025 को हुई गलतियों के कारण 10 निर्यातकों के आमों की 15 खेपें अमेरिका में ही रोक दी गईं। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना पैदा हो गई है। संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को कोई नुकसान न हो। आम का निर्यात महाराष्ट्र की कृषि अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि ऐसी बाधाओं के कारण किसानों का आत्मविश्वास न डगमगाए।

दुनियाभर में आम के कुल उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी करीब 43 फीसदी है। भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा आम निर्यातक है और पिछले चार वर्षों में आम के निर्यात में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल भारत 48 देशों को आम निर्यात करता है, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका प्रमुख आयातक हैं।

First Published - July 2, 2025 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट