facebookmetapixel
DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?

Edible oil import: कुल खाद्य तेल आयात घटा, मगर रिफाइंड तेल आयात बढ़ा

Edible oil import: चालू तेल वर्ष की पहली तिमाही में कुल खाद्य तेल 23 फीसदी गिरने के बीच रिफाइंड तेल आयात 5.5 फीसदी बढ़ा और इसकी हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है।

Last Updated- February 12, 2024 | 7:47 PM IST
Oil Prices: Most of the oil and oilseeds fell last week due to fall in prices in foreign markets and cut in import duty विदेशी बाजारों में दाम टूटने, आयात शुल्क में कटौती से बीते सप्ताह अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

Edible oil import: चालू तेल वर्ष के दौरान खाद्य तेल के कुल आयात में भले ही गिरावट देखी जा रही हो। लेकिन रिफाइंड तेलों के आयात में अभी भी बढ़त जारी है। तेल वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (नवंबर से जनवरी) में खाद्य तेलों के आयात में 23 फीसदी कमी आई है, जबकि इसी अवधि में रिफाइंड तेल आयात 5.53 फीसदी बढ़ा है।

इस बीच, जनवरी महीने में भी खाद्य तेलों के आयात में गिरावट दर्ज की गई है। इस साल जनवरी में 16.61 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया गया, जो पिछले साल जनवरी में हुए 12 लाख टन आयात से 28 फीसदी कम है।

पहली तिमाही में खाद्य तेल आयात 23 फीसदी घटा

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के आंकड़ों के अनुसार तेल वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (नवंबर-जनवरी) में 36.73 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 47.73 लाख टन खाद्य तेल आयात हुए थे।

इस तरह इस तेल वर्ष की पहली तिमाही में खाद्य तेल आयात में 23 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इस तिमाही में 6.09 लाख टन सूरजमुखी तेल और 4.90 लाख टन सोयाबीन तेल का आयात हुआ है। पिछली समान अवधि में ये आंकड़े 8.13 और 8.48 लाख टन थे।  

Also read: Urea Production: FY24 के 9 महीनों में 12 प्रतिशत बढ़ा यूरिया का उत्पादन , MOP का आयात 59% ज्यादा

रिफाइंड तेलों का आयात और हिस्सेदारी बढ़ी

चालू तेल वर्ष में कुल खाद्य तेल आयात में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो लेकिन रिफाइंड तेल आयात में वृद्धि हुई है। पहली तिमाही में 6.67 लाख टन रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलीन) का आयात हुआ है, जो पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में आयात हुए 6.32 लाख टन से 5.53 फीसदी ज्यादा है। 

रिफाइंड तेल आयात बढ़ने के साथ इसकी हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है। चालू तेल वर्ष की पहली तिमाही में रिफाइंड तेल की हिस्सेदारी 13 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गई है। रिफाइंड तेल की हिस्सेदारी बढ़ने के साथ ही कच्चे तेल की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। यह 87 फीसदी से घटकर 82 फीसदी रह गई है। 

First Published - February 12, 2024 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट