facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

Edible oil custom duty: खाद्य तेलों के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 20 फीसदी हो

प्रमुख तिलहन उत्पादक राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के किसान तिलहन की खेती से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार का खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता कम करने पर ध्यान खतरे में पड़ सकता है।

Last Updated- March 24, 2023 | 4:25 PM IST
Vegetable Oil Import

खाद्य तेलों की गिरती कीमतों से परेशान भारतीय तिलहन उद्योग ने खाद्य तेलों के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।

क्रूड सोयाबीन तेल के दाम 31 फीसदी तक गिरे

पत्र में कहा गया है कि सभी खाद्य तेलों की कीमतें लगातार गिर रही हैं और काफी निचले स्तर तक पहुंच चुकी हैं। पिछले साल एक सितंबर से इस साल 23 मार्च तक क्रूड सोयाबीन तेल के दाम करीब 31 फीसदी, क्रूड पाम तेल के दाम 5.71 फीसदी और क्रूड सूरजमुखी तेल के दाम 32 फीसदी गिर चुके हैं।

सोयाबीन खली का निर्यात हो रहा प्रभावित

SOPA के चेयरमैन दवीश जैन (Davish Jain) ने कहा कि सोयाबीन तेल में गिरावट ने सोयाबीन खली के निर्यात को सीधे प्रभावित किया है क्योंकि विश्व बाजार में इसकी कीमत 20 फीसदी तक गिर गई है। जिससे हम भविष्य के निर्यात के लिए प्रतिस्पर्धी नहीं रहे हैं।

सरसों के दाम गिरकर MSP के करीब पहुंचा

खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट से तिलहन की कीमतों में भी गिरावट आई है। सरसों के दाम गिरकर MSP के करीब पहुंच गए हैं और जल्द ही MSP से नीचे जा सकते हैं। दुनिया भर में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के बाद भी खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क बहुत कम रखने की इस नीति से किसान निराश हैं।

प्रमुख तिलहन उत्पादक राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के किसान तिलहन की खेती से कतरा रहे हैं। ऐसे में सरकार का खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता कम करने पर ध्यान खतरे में पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : यूपी के किसानों को बेमौसम बारिश की मार, अब कैसा होगा रबी की फसलों का बाजार

जैन ने कहा कि ऐसे में हम सरकार से सभी खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क को कम से कम 20 फीसदी तक बढ़ाने पर विचार करने का अनुरोध करते हैं, जो कीमतों में गिरावट और बेलगाम आयात की जांच करेगा।

किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योग के हितों को ध्यान में रखते हुए आयात शुल्कों को मूल्य व्यवहार के आधार पर समय-समय पर समायोजित किया जा सकता है।

First Published - March 24, 2023 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट