facebookmetapixel
सस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचे

Crops Insurance: पिछले साल से कम किसानों ने कराया फसल बीमा, आवेदन में 3 फीसदी की गिरावट

Crops Insurance: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा देने वाला महाराष्ट्र एकमात्र राज्य है।

Last Updated- August 01, 2024 | 7:36 PM IST
farmer

Crops Insurance: महज एक रुपये में फसल बीमा देने वाले महाराष्ट्र में चालू खरीफ सीजन में पिछले खरीफ सीजन की अपेक्षा कम किसानों ने अपने फसल का बीमा कराया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2024 के लिए फसल बीमा भुगतान की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो गई है। राज्य में 31 जुलाई तक कुल एक करोड़ 65 लाख 70 हजार 437 किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया है। जो कि पिछले खरीफ सीजन के अपेक्षा करीब 3 फीसदी कम है। हालांकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने फसल बीमा कराया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा देने वाला महाराष्ट्र एकमात्र राज्य है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कराने के लिए इस साल अंतिम तिथि 15 जुलाई थी लेकिन किसानों का अच्छा प्रतिसाद न मिलने के कारण राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने फसल बीमा आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया था। 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 21 लाख 90 हजार किसानों ने आवेदन किया।

इस साल राज्य में कुल 1 करोड़ 65 लाख 70 हजार 437 फसल बीमा आवेदन दाखिल हुए हैं। राज्य में कुल 97 प्रतिशत बुआई पूरी हो चुकी है और फसल बीमा योजना के माध्यम से कुल एक करोड़ 10 लाख 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा किया गया है। जबकि 29 जुलाई तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 135.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है।

Also read: केंद्र 16 और खाद्य वस्तुओं की थोक, खुदरा कीमतों पर रोजाना के आधार पर निगाह रखेगा

कुल बीमा राशि 53 हजार 886 करोड़ रुपये है। कुल बीमा प्रीमियम लगभग 7959 करोड़ निर्धारित है, जिसमें से किसान का हिस्सा 1 करोड़ 65 लाख रुपये एक रुपये है, राज्य का हिस्सा कुल 4725 करोड़ है। राज्य सरकार का अपने हिस्से 3232 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी इसके अलावा किसानों के हिस्से का 1492 करोड़ रुपये भी राज्य सरकार ही भुगतान करेगी। जबकि बीमा प्रीमियम का 3233 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार भरेगी।

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि पिछले साल के खरीफ सीजन के दौरान लगभग 1.71 करोड़ बीमा आवेदन दायर किए गए थे, जबकि पूरे सीजन में विभिन्न प्रकार के नुकसान का सामना करने वाले किसानों को फसल बीमा के तहत अब तक 7280 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से फसल बीमा के 4271 करोड़ का वितरण पूरा हो चुका है और 3009 करोड़ का वितरण जारी है और अंतिम फसल कटाई रिपोर्ट का काम 100 प्रतिशत पूरा होने के बाद राशि और बढ़ जाएगी।

First Published - August 1, 2024 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट