facebookmetapixel
NSE Holidays 2025: शेयर बाजार 21 और 22 अक्टूबर को नहीं होगा कारोबार, दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय घोषितStocks to watch, Oct 20: HDFC Bank से लेकर ICICI Bank और RIL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बंपर तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के पारओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीमाइक्रो ड्रामा को गंभीरता से लेना क्यों है अहम; छोटे, तेज और ज्यादा आकर्षकविदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी 

Chana price: सरकारी प्रयासों के बाद भी नहीं थमी चना की कीमतों में तेजी, भाव 7,500 रुपये के पार

Chana price: त्योहारों में बेसन की मजबूत मांग के कारण चना की कीमतों में तेजी आई है। स्टॉकिस्टों को आगे भी चना की कीमतों में तेजी की उम्मीद है।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:03 PM IST
Chana import duty

Chana price: सरकारी प्रयासों के बावजूद चना की महंगाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। केंद्र सरकार ने जून महीने में चना के दाम नियंत्रित करने के लिए भंडारण सीमा लगाई थी। लेकिन इसके बाद भी चना के दाम घटने की बजाय तेजी से चढ़ गए और यह 8,000 रुपये प्रति क्विंटल की ओर बढ़ रहे हैं।

चना की कीमतों में कितनी आई तेजी?

दिल्ली में चना के थोक भाव सप्ताह भर में 300 रुपये बढ़कर 7,500 से 7,600 रुपये और महाराष्ट्र की अकोला मंडी में 250 रुपये चढ़कर 7,400-7,425 रुपये क्विंटल हो चुके हैं। चना के थोक भाव एक महीने में 600 से 700 रुपये और साल भर में करीब 1,800 से 2,000 रुपये क्विंटल बढ़ चुके हैं।
चना की कीमतों में तेजी पर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी असर नहीं होता दिख रहा है। केंद्र सरकार ने 21 जून को चना की कीमतों में आ रही तेजी थामने के लिए भंडारण सीमा लगाई थी। लेकिन इस सीमा के लगने के बाद चना के दाम कम होने की बजाय 500 रुपये क्विंटल चढ़ गए।

चना की कीमतों में क्यों आ रही है तेजी?

आईग्रेन इंडिया के निदेशक और कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बताया कि इस साल चना के उत्पादन में कमी आई है। इससे चना की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हाल में आई तेजी की वजह त्योहारी मांग निकलना है।

Also read: Kharif Sowing 2024: धान का रकबा 4 फीसदी बढ़ा, अरहर व सोयाबीन की बोआई में भी इजाफा

India Pulses and Grains Association (IPGA) की रिपोर्ट के अनुसार त्योहारों में बेसन की मजबूत मांग के कारण चना की कीमतों में तेजी आई है। स्टॉकिस्टों को आगे भी चना की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। इसलिए वे आगे चना की बिकवाली कम कर सकते हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया और तंजानिया में चना के दाम बढ़ने से भी घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में तेजी को बल मिला है। ऑस्ट्रेलिया के चना का भारतीय बंदरगाह पर भाव 875 से 880 डॉलर प्रति टन यानी 7,3500 से 7,3850 रुपये प्रति क्विंटल है। जानकारों का कहना है कि सरकार भले ही 130 लाख टन चना उत्पादन का दावा करे। लेकिन इसका उत्पादन 100 लाख से ज्यादा नहीं है। इसलिए इसके भाव 8,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं।

First Published - August 13, 2024 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट