facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

Chana Price: नई आवक के दबाव में सस्ता हुआ चना, आने वाले समय में कीमतों पर कारोबारियों ने दी राय

दिल्ली में चना के थोक भाव इस समय 5,950 से 6,000 रुपये, इंदौर मंडी में भाव 5,700 से 5,750 रुपये, अकोला मंडी में 5,700 से 5,725 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।

Last Updated- March 11, 2024 | 5:22 PM IST
Chana import duty

नई आवक बढ़ने का असर चना के भाव पर दिख रहा है। आवक के दबाव में सप्ताह भर में चना की कीमतों में कमी आई है। कारोबारियों के मुताबिक आगे भी इसकी कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है। हालांकि उत्पादन घटने और पिछला स्टॉक कम होने से लंबी अवधि में इसके भाव तेज रह सकते हैं।

चना के भाव में कितनी आई गिरावट?

इस महीने चना के भाव में गिरावट देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान चना के थोक भाव 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल गिर चुके हैं। दिल्ली में चना के थोक भाव इस समय 5,950 से 6,000 रुपये, इंदौर मंडी में भाव 5,700 से 5,750 रुपये, अकोला मंडी में 5,700 से 5,725 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। इस तरह बीते एक सप्ताह में चना 5 फीसदी तक सस्ता हुआ है।

चने की कीमतों में क्यों आई गिरावट?

आईग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बताया कि उत्पादक मंडियों में चना की आवक बढ़ रही है। इसके साथ नई आवक दाम गिरने के डर और ऊंचे भाव पर कारोबारी बिकवाली कर रहे हैं। इसलिए इस माह चने की कीमतों में गिरावट आई है।

भारतीय दाल व अनाज संघ (IPGA) के अनुसार आवक ज्यादा होने के साथ सस्ती पीली मटर की उपलब्धता बढ़ने से भी चने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। जिंसों की आवक व मूल्य के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के मुताबिक एक सप्ताह (4 से 11 मार्च) के दौरान करीब एक लाख टन चना की आवक हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई करीब 95,500 टन आवक से 8 फीसदी ज्यादा है।

आगे कैसी रहने वाली चने का चाल?

चौहान बताते हैं कि आगे नई आवक और बढ़ने से चना के भाव में गिरावट जारी रह सकते हैं। लेकिन इसके फंडामेंटल मजबूत है क्योंकि बोआई कम होने से चना का उत्पादन घट सकता है। ऐसे में लंबी अवधि में चना के भाव मजबूत हो सकते हैं।

IPGA के अनुसार भी लंबी अवधि में चना के भाव तेज हो सकते हैं क्योंकि कमजोर पैदावार के साथ ही पिछले साल का कैरीओवर स्टॉक भी सीमित है। ऐसे में खरीदार भाव नीचे आने पर खरीद बढ़ा सकते हैं।

First Published - March 11, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट