facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

सर्राफा कारोबारियों की सांस अटकी

Last Updated- December 09, 2022 | 11:40 PM IST

गत नवंबर में सर्राफा कारोबारी चांदी काट रहे थे, लेकिन जनवरी के आखिर में उनका मुंह फिर से गत जून-जुलाई की तरह मलीन हो गया है।


सोने की कीमत तमाम पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुकी है। शादी-ब्याह का मौसम होने के बावजूद सोने के कारोबार में पिछले एक सप्ताह के दौरान 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

नए जेवरात की जगह पुराने जेवरात की खरीद-बिक्री बढ़ गयी है। तो कृत्रिम जेवरात की मांग में 70 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया जा चुका है।

सदर बाजार में कृत्रिम जेवरात की कमी हो गयी है वहीं मुंबई के जौहरी बाजार के सर्राफा कारोबारी कृत्रिम आभूषणों की बिक्री में जुट गए हैं। वायदा बाजार के आंकड़ों से यह भी साफ है कि आने वाले दो-तीन महीनों में सोने के कीमत में कोई गिरावट नहीं होने जा रही है।

गत नवंबर में यानी कि दीपावली के बाद सोने की कीमत 11,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गयी थी। उस दौरान सोना 11,500-12000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर टिका रहा। कारोबारी इसी कीमत को बिक्री के लिए सबसे उपयुक्त बताते हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल की स्थिति तो जून-जुलाई से भी बदतर हो गयी है। उस समय सोने की कीमत 13,800 रुपये प्रति दस ग्राम तक चली गयी थी और बिक्री आधी से भी कम हो गयी थी। लेकिन 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करते ही ग्राहकों को सांप सूंघ गया है।

सर्राफा के थोक कारोबारी पवन झिलानी कहते हैं, ‘फरवरी माह में सैकड़ों शादियां हैं, लेकिन ग्राहक दुकान से नदारद है। जो ग्राहक आ भी रहे हैं वे पुराने जेवरात को बदलकर नए आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं। यही हाल रहा तो जल्द ही दिल्ली के सर्राफा कारोबारी भी कृत्रिम जेवरात का काम संभाल लेंगे।’

कारोबारियों ने बताया कि दिल्ली में रोजाना 200 किलोग्राम सोने की खपत होती है, लेकिन इन दिनों यह खपत रोजाना 60-70 किलोग्राम से अधिक की नहीं है।

दिल्ली में सर्राफा से जुड़े 35 हजार से अधिक पंजीकृत कारोबारी है। और कारोबार के गिरने से इनकी हालत इतनी पतली हो गयी है कि इन्हें अपना खर्चा निकालना भी भारी पड़ रहा है।

हालांकि सोने की कीमत आसमान पर पहुंचने से कृत्रिम जेवरात के कारोबार की चांदी हो गयी है। कारोबारी बताते हैं कि गत शनिवार को दिल्ली में सैकड़ों शादियां थीं।

इस कारण पिछले सप्ताह सदर बाजार स्थित कृत्रिम जेवरात की दुकानों में माल की कमी हो गयी। मुंबई का जौहरी बाजार तो कृत्रित जेवरात का हब बन गया है।

वायदा बाजार के भाव के मुताबिक इस सप्ताह सोने की कीमत 14,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहेगी। आगामी-अप्रैल व जून के लिए भी सोने की कीमत में गिरावट के कोई आसार नहीं हैं।

गत 31 जनवरी को अप्रैल माह के लिए सोने का वायदा भाव 14,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तो जून के लिए 14,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक शादी-ब्याह में लोग इन दिनों सोने की जगह इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। पहले आर्थिक सुरक्षा के लिए मां-बाप दान-दहेज में अधिक से अधिक सोना देना चाहते थे, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है। इस मानसिकता के कारण भी सोने की बिक्री में गिरावट आ रही है।

First Published - February 1, 2009 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट