facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

यूएस फेड के फैसले के बाद फुल जोश में गोल्ड, लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई; MCX पर 90 हजार के करीब

घरेलू मार्केट में सोना इस साल अब तक 13,000 रुपये यानी 17 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Last Updated- March 20, 2025 | 7:29 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold prices at new all-time high: ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के फैसले के बाद सोने ने गुरुवार (20 मार्च) को लगातार तीसरे कारोबारी दिन घरेलू और ग्लोबल मार्केट में नया ऑल टाइम हाई बनाया। घरेलू मार्केट में सोना इस साल अब तक 13,000 रुपये यानी 17 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। ग्लोबल मार्केट में भी इस दौरान इस बेशकीमती धातु में 16 फीसदी की तेजी आई है। गोल्ड में किस कदर तेजी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ग्लोबल मार्केट में इसने इस साल अब तक 16 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है। मतलब इस साल हर चौथे दिन गोल्ड नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 89,796 रुपये तक ऊपर गया। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी गुरुवार को सोना 24 कैरेट (999) 88,761 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर देखा गया। ग्लोबल लेवल पर भी यही हाल है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज कारोबार के दौरान 3,057.21 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो इससे भी आगे 3,065.20 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को एक फिर ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया लेकिन 2025 में दो बार ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के संकेत भी दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बढ़ती अनिश्चितता को लेकर फेडरल रिजर्व ने चिंता जताते हुए मौजूदा वर्ष के लिए महंगाई दर के अपने अनुमान को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 2.8 फीसदी जबकि अमेरिका के विकास दर (GDP growth rate) के अनुमान को 2.1 फीसदी से घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया।

ज्यादातर जानकार ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख भी बढ़ रही है।

अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी भी गोल्ड की कीमतों मे तेजी भर रही है। इस साल अभी तक अमेरिकी डॉलर इंडेक्स तकरीबन 4.5 फीसदी कमजोर हुआ है। इस दौरान 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तकरीबन 33 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई है। जब डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को घटा देती है।

इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात हफ्ते से गोल्ड ईटीएफ में लगातार इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले आंकड़ों के मुताबिक 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 3.1 बिलियन डॉलर ((+32.7 टन) का नेट इनफ्लो आया। इससे पहले 24 जनवरी 2025 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में 0.9 बिलियन डॉलर (8 टन) का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

सोने की कीमतों में तेजी और इनफ्लो के दम पर 14 मार्च तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 325.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी इस दौरान 3,394 टन पर दर्ज किया गया जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। टोटल होल्डिंग 21 जुलाई 2023 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 3,403.3 टन था। इससे पहले फरवरी के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी  में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी  के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (1:45 PM IST) 139 रुपये यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 88,741 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 858 रुपये चढ़कर 89,460 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 89,796 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 88,725 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
20 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88,602 89,460 89,796 88,715 88,741 +139 (+0.161%)

(Source: MCX 1:45 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में  पिछले दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 118 रुपये चढ़कर 88,761 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 88,649 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 19 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

20 मार्च 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 88,649 88,761 +118
गोल्ड 24 कैरेट (995)  88,294 88,406 +112
गोल्ड 22  कैरेट (916) 81,203 81,305 +102
सिल्वर/kg 99,968 99,613 -355

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में गोल्ड ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई बनाया लेकिन बाद में हल्की मुनाफावसूली देखी गई। स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान गुरुवार को 3,057.21 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर और 3,042.90 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.12 फीसदी की नरमी  के साथ 3,043.5 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,065.20 डॉलर और 3,047.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.22 फीसदी की  तेजी के साथ 3,047.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
20 मार्च 2025  गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,041.20 3,058 3,065.20 3,047 3,047.80 +6.60 (+0.22%)
20 मार्च 2025  स्पॉट गोल्ड 3,047.18 3,047.18 3,057.21 3,027.52 3,042.90 -3.68(-0.12%)

Source: Bloomberg (1.45 PM IST)

 

 

First Published - March 20, 2025 | 2:33 PM IST

संबंधित पोस्ट