रेल मंत्री लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे ने एक टीम की तरह काम किया है।
उनका कहना है कि अगर मुनाफे की बात करें, तो रेलवे अब हाथी से चीता बन गया है।
पिछले पांच साल में रेलवे ने 90,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
उनके अंतरिम बजट के कुछ मुख्य अंश-
– त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को रेल ट्रैक से जोड़ा गया
– भागलपुर और ठाणे में नए रेल डिवीजन बनाए जाएंगे
– 50 रुपये से ज्यादा के हर यात्री किराए में 2 फीसदी की कमी की जाएगी
– 43 नई ट्रेनें शुरू होंगी, 14 ट्रेनों के रुट बढाए जाएंगे और 14 ट्रेनों की आवृति बढ़ाई जाएगी
– रेल मालभाड़े में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल बजट पर दिए गए अभिभाषण का विस्तार के साथ विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें…