facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Budget: 2025 में लॉन्च होगी नई Central KYC रजिस्ट्री, बार-बार KYC की झंझट होगी खत्म

सेंट्रल KYC रजिस्ट्री एक केंद्रीय डेटाबेस है, जहां फाइनैंशियल सेक्टर के सभी ग्राहकों के KYC रिकॉर्ड एक समान और सुरक्षित तरीके से रखे जाते हैं।

Last Updated- February 02, 2025 | 4:34 PM IST
Budget: New Central KYC Registry will be launched in 2025, the hassle of repeated KYC will end 2025 में लॉन्च होगी नई Central KYC रजिस्ट्री, बार-बार KYC की झंझट होगी खत्म

Budget 2025: सरकार ने 2025 तक नई और एडवांस सेंट्रल KYC रजिस्ट्री लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया है। यह कदम KYC प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बनाने के लिए उठाया जा रहा है। अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “KYC प्रक्रिया को सरल बनाने की पिछली घोषणा को लागू करने के लिए, नई सेंट्रल KYC रजिस्ट्री 2025 में लॉन्च की जाएगी। साथ ही, KYC रिकॉर्ड को समय-समय पर अपडेट करने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली (streamlined system) भी लागू की जाएगी।”

क्या है सेंट्रल KYC रजिस्ट्री?

सेंट्रल KYC रजिस्ट्री एक केंद्रीय डेटाबेस है, जहां फाइनैंशियल सेक्टर के सभी ग्राहकों के KYC रिकॉर्ड एक समान और सुरक्षित तरीके से रखे जाते हैं। इसका उद्देश्य ग्राहकों को बार-बार KYC डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने की आवश्यकता को कम करना है। जब भी कोई ग्राहक किसी नई वित्तीय संस्था से जुड़ता है, तो इस डेटाबेस के माध्यम से पहले से उपलब्ध KYC रिकॉर्ड का उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग म्युचुअल फंड्स, स्टॉक ब्रोकर, बीमा कंपनियां, बैंक और SEBI में रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार KYC डेटा को वेरिफाई और डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

सेंट्रल KYC रजिस्ट्री के फीचर्स

-वित्तीय क्षेत्र में KYC रिकॉर्ड्स की एकरूपता और इंटर-यूजेबिलिटी सुनिश्चित करती है।

-अगर किसी एक संस्था द्वारा KYC डेटा को इस प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया जाता है, तो अन्य सभी वित्तीय संस्थाओं को रियल-टाइम अपडेट मिल जाता है। इससे बार-बार पंजीकरण और डेटा अपडेट की आवश्यकता समाप्त होती है, जिससे कंपनियों की लागत में काफी कमी आती है।

-यूनिक KYC पहचानकर्ता (Unique KYC Identifier) को स्वतंत्र पहचान प्रमाणों से जोड़ा जाता है।

-डिजिटल रूप में सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में KYC डेटा और दस्तावेज संग्रहीत होते हैं।

-KYC सर्च, अपलोड, डाउनलोड और अपडेट की सुविधा देती है।

Also read: Budget 2025: मिडिल क्लास को टैक्स में राहत, क्या SIP को मिलेगा बूस्ट? जानें एक्सपर्ट्स की राय

नई Central KYC रजिस्ट्री में क्या होगा खास

बजट 2025 में सेंट्रल KYC (CKYC) सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा। इसमें AI तकनीक से पहचान की जांच और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा। डिजिलॉकर के जरिए ग्राहक अपने KYC दस्तावेज सुरक्षित रख और एक्सेस कर सकेंगे। ग्राहकों को OTP के जरिए अपनी जानकारी तक पहुंच को मंजूरी या इनकार करने का विकल्प मिलेगा। KYC दस्तावेज सरकारी डेटाबेस से क्रॉस-वेरिफाई किए जाएंगे ताकि धोखाधड़ी रोकी जा सके। इसके अलावा, वित्तीय संस्थाएं मुफ्त में KYC रिकॉर्ड अपलोड कर सकेंगी, जिससे इसका उपयोग ज्यादा लोगों तक होगा।

कौन कर सकता है सेंट्रल KYC रजिस्ट्री का उपयोग?

सेंट्रल KYC रजिस्ट्री का उपयोग केवल अधिकृत संस्थाएं या भारत सरकार द्वारा अधिसूचित संस्थाएं कर सकती हैं, जो प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या इसके तहत बनाए गए नियमों का पालन करती हैं। इसमें RBI, SEBI, IRDA और PFRDA जैसे नियामक शामिल हैं।

म्युचुअल फंड कंपनियां, कैपिटल मार्केट प्लेयर्स, बीमा कंपनियां और पेंशन फंड कंपनियां पहले से ही CKYC रजिस्ट्री का उपयोग KYC डिटेल्स की जांच (वेरिफिकेशन) के लिए कर रही हैं।

First Published - February 2, 2025 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट