केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने संसद में अपना बजट शुरू कर दिया है। उन्होंने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए एक-एक करके सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि सरकार के लिए ‘गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस’ GDP का नया अर्थ है।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है और हम 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने से उनकी भोजन संबंधी चिंताएं खत्म हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तो भारत भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था और सरकार ने सही तरीके से चुनौतियों पर काबू पाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनकी सरकार गरीब आबादी के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी।
सीतारमण ने कहा कि अपने कार्यों के दम पर हमें उम्मीद है कि सरकार को फिर से मजबूत जनादेश मिलेगा। देश ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पर काबू पाया, आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की है।
उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई और कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ कर्ज महिला उद्यमियों को बांटे गए हैं। साथ ही देश के 1.4 करोड़ युवाओं को कौशन भारत मिशन का लाभ मिला है।