facebookmetapixel
सी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लाया

Budget 2023 : देसी-विदेशी ब्रोकरेज फर्मों को रास आया आम बजट

Last Updated- February 02, 2023 | 10:21 PM IST
Budget 2023

ब्रोकरेज फर्मों ने साल 2023 बजट प्रस्ताव को संतोषजनक बताया है और उनका कहना है कि यह सरकार के प्रमुख सिद्धातों की पुनरावृत्ति है। पूंजीगत खर्च पर जोर, करों का सुव्यवस्थीकरण (खास तौर से व्यक्तिगत आयकर और निवेशयोग्य प्रतिभूतियों की बिक्री पर कराधान पर यथास्थिति) का स्वागत किया गया है।

यहां अग्रणी ब्रोकरेज फर्मों व रिसर्च हाउस के विचारों का संकलन पेश है कि उन्होंने बजट प्रस्ताव का क्या अर्थ निकाला और इस पृष्ठभूमि में वे किन क्षेत्रों व शेयरों पर तेजी का नजरिया रखते हैं।

गोल्डमैन सैक्स
बजट ने वित्तीय स्थायित्व के हर पहलू का ध्यान रखा। करों को लेकर मान्यताएं वास्तविक नजर आ रही हैं।
आरबीआई को वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में सरकारी बॉन्ड खरीद को फिर से सहारा देना पड़ सकता है। हमारे इक्विटी रणनीतिकारों का मानना है कि बुनियादी ढांचा व पूंजीगत खर्च के मामले में संवेदनशील क्षेत्रों के लिए यह बजट सकारात्मक है क्योंकि पूंजीगत खर्च के लिए बड़ी रकम रखी गई है।

जेफरीज
बजट सरकार के प्रमुख सिद्धांतों की पुनरावृत्ति करता है –  वित्त वर्ष 24 के लिए 50 आधार अंक राजकोषीय एकीकरण, प्रस्तावित समायोजित पूंजीगत खर्च में 24 फीसदी की बढ़ोतरी चुनाव पूर्व वर्ष में 2 फीसदी गैर-पूंजीगत खर्च की सिर्फ 2 फीसदी कीमत पर हुई है। लेकिन ये चीजें साल में बदल सकती है, जैसा कि वित्त वर्ष 23 में हुआ। वित्त वर्ष 23 में पूंजीगत खर्च में 8 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि 14 फीसदी की बात थी। आईटीसी, एलऐंडटी और पाइप कंपनियां आदि पर सकारात्मक असर दिखेगा। बीमा व तेल विपणन कंपनियों पर नकारात्मक असर हो सकता है।नोमूरा
बुनियादी ढांचा, कृषि, विनिर्माण पर जोर और करों का सुव्यवस्थीकरण पिछले कुछ वर्षों से तय दिशा के मुताबिक है। हमें लगता है कि बजट के आंकड़े जरूरत से ज्यादा आशावादी हैं। विकसित बाजारों में मंदी व सख्त मौद्रिक नीति के असर के कारण वित्त वर्ष 24 की रफ्तार नरम रहने की संभावना है और वास्तविक जीडीपी रफ्तार 5.1 फीसदी रहेगी, साथ ही नॉमिनल जीडीपी की रफ्तार करीब 8.5-9 फीसदी।
नॉमिनल जीडीपी की कम रफ्तार का मतलब है कर राजस्व निराश कर सकता है। सार्वजनिक पूंजीगत खर्च पर जोर उम्मीद से ज्यादा है, लेकिन यह बताता है कि सरकार नहीं मानती कि निजी पूंजीगत खर्च ने अभी जोर नहीं पकड़ा है और इस आकलन से हम सहमत हैं। अब बाजार ज्यादा सतर्क होने जा रहा है।

मॉर्गन स्टैनली
पूंजीगत खर्च में तीव्र बढ़ोतरी, बेहतर राजकोषीय एकीकरण, इक्विटी पर पूंजीगत लाभ कर में कोई बदलाव नहीं, उम्मीद से कम बाजार उधारी और आरबीआई के रुख में संभावित बदलाव शेयरों के लिए बेहतर हैं। बजट में शायद मतलब निकल रहा है कि आय अनुमान में बढ़ोतरी की दरकार हो सकती है और हम बीएसई सेंसेक्स के ईपीएस से 10 फीसदी आगे बने हुए हैं।
यूबीएस
इस बजट में बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण तथ्य है व्यक्तिगत आयकर में कमी। इससे खर्च योग्य आय बढ़ेगी, जो उपभोग के लिए सकारात्मक है। यूबीएस ने एचयूएल और एशियन पेंट्स को खरीद की रेटिंग दी है। पीएम आवास योजना पर परिव्यय बढ़ना होम इम्प्रूवमेंट कंपनियों के लिए सकारात्मक है।

एचएसबीसी
बॉन्ड बाजार के सामने शायद अहम सवाल यह है कि क्या बैंक वित्त वर्ष 24 में सरकारी प्रतिभूतियां उसी तरह खरीदेंगे, जैसा कि वे वित्त वर्ष 23 में कर रहे थे। बाजार में आरबीआई का ओपन मार्केट ऑपरेशन होगा, लेकिन मेरा मानना है कि यह सिर्फ तभी होगा जब भुगतान संतुलन में ठीक-ठाक कमी होगी।

मोतीलाल ओसवाल
राहत की बात यह रही कि सरकार ने लोकलुभावन बजट पेश नहीं किया। इसके साथ ही न तो पूंजीगत खर्च की रफ्तार में इजाफा और न ही कराधान में बदलाव बड़ा अंतर ला सकता है। वित्त वर्ष 24 में 5.9 फीसदी घाटे का अनुमान और बाद में इसे जीडीपी के 4.5 फीसदी पर लाने की कोशिश और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

First Published - February 2, 2023 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट