facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असर

Budget 2023: कर संग्रह में बदलाव, रकम की योजना पर टीसीएस बढ़ा

Last Updated- February 03, 2023 | 4:31 PM IST
Six steps to improve your credit or CIBIL score, check steps below
BS

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को भेजी हुई रकम की उदार योजना (एलआरएस) से जुड़े स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) में थोड़ा बदलाव करने की घोषणा की। शिक्षा या इलाज के मकसद के अलावा किसी अन्य मकसद से दूसरी जगह से भेजी हुई 7 लाख रुपये से अधिक की रकम पर टीसीएस की दर पहले के 5 फीसदी की मुकाबले संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया गया है।

सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘शिक्षा या इलाज के मकसद से विदेश से भेजी गई रकम के लिए टीसीएस की दर 5 फीसदी है और यह अधिकतम 7 लाख रुपये की राशि के लिए होगा। इसी तरह शिक्षा के मकसद से वित्तीय संस्थानों से कर्ज के जरिये विदेश से भेजी गई रकम पर टीसीएस की दर अधिकतम 7 लाख रुपये के लिए 0.5 फीसदी होगी।

हालांकि अगर एलआरस के तहत अन्य मकसद के लिए विदेश से रकम भेजी जाती है तब इस पर टीसीएस की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव है।’निवेश सलाहकार दीपेश राघव ने कहा, ‘यह कदम निश्चित तौर पर लोगों को विदेश से रकम भेजने के लिए हतोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।’

First Published - February 1, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट