facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

Budget 2023: कर संग्रह में बदलाव, रकम की योजना पर टीसीएस बढ़ा

Last Updated- February 03, 2023 | 4:31 PM IST
Six steps to improve your credit or CIBIL score, check steps below
BS

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को भेजी हुई रकम की उदार योजना (एलआरएस) से जुड़े स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) में थोड़ा बदलाव करने की घोषणा की। शिक्षा या इलाज के मकसद के अलावा किसी अन्य मकसद से दूसरी जगह से भेजी हुई 7 लाख रुपये से अधिक की रकम पर टीसीएस की दर पहले के 5 फीसदी की मुकाबले संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया गया है।

सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘शिक्षा या इलाज के मकसद से विदेश से भेजी गई रकम के लिए टीसीएस की दर 5 फीसदी है और यह अधिकतम 7 लाख रुपये की राशि के लिए होगा। इसी तरह शिक्षा के मकसद से वित्तीय संस्थानों से कर्ज के जरिये विदेश से भेजी गई रकम पर टीसीएस की दर अधिकतम 7 लाख रुपये के लिए 0.5 फीसदी होगी।

हालांकि अगर एलआरस के तहत अन्य मकसद के लिए विदेश से रकम भेजी जाती है तब इस पर टीसीएस की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव है।’निवेश सलाहकार दीपेश राघव ने कहा, ‘यह कदम निश्चित तौर पर लोगों को विदेश से रकम भेजने के लिए हतोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।’

First Published - February 1, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट