facebookmetapixel
Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

Three-Wheeler Market: तिपहिया बाजार में 2026 तक बनी रहेगी तेजी, 8% तक की वृद्धि की उम्मीद

यात्री वाहनों और ई-कार्ट की मांग से बढ़ेगी बिक्री, ईवी से मिलेगी नई रफ्तार

Last Updated- March 29, 2025 | 4:44 AM IST
Electric Threewheeler- इलेक्ट्रिक थ्रीव्हीलर

देश के तिपहिया बाजार में वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2026) के दौरान वृद्धि की रफ्तार बरकरार रहने का अनुमान है और उद्योग के विशेषज्ञों ने छह से आठ प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान जताया है, जबकि वित्त वर्ष 2025 में पांच से आठ प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। यात्री वाहनों और इलेक्ट्रिक कार्ट (ई-कार्ट) की दमदार मांग से इसे बढ़ावा मिलेगा।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में तिपहिया की घरेलू थोक बिक्री में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा दर्ज की गई खुदरा बिक्री में भी सकारात्मक रफ्तार दिखाई दी, जो इसी अवधि के दौरान 5.5 प्रतिशत बढ़ी है। फाडा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25 के दौरान तिपहिया वाहन उद्योग में पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि होगी और उसके बाद वित्त वर्ष 26 में भी इसी तरह की वृद्धि होगी।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने तिपहिया बाजार के संबंध में कहा, ‘समूचे वाहन उद्योग को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और बिक्री उद्योग की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर रही है। हालांकि हमें इलेक्ट्रिफिकेशन के दम पर तिपहिया श्रेणी में वृद्धि की उम्मीद है। तिपहिया का एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) वाला है और उनकी मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। अंतिम छोर तक परिवहन की बढ़ती जरूरत ने इस श्रेणी में वृद्धि को और बढ़ा दिया है।’

इस वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से यात्री वाहनों की जबरदस्त मांग को दिया जाता है, जिसमें 9.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इनकी संख्या बढ़कर 5,51,880 तक पहुंच गई तथा ई-कार्ट में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इनकी संख्या बढ़कर 3,762 हो गई। हालांकि समूचे क्षेत्र में अच्छा विस्तार हुआ, लेकिन इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई-रिक्शा) श्रेणी में गिरावट आई और इसकी संख्या 41.2 प्रतिशत लुढ़ककर 17,399 रह गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 29,595 थी।

प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, ‘इलेक्ट्रिफिकेशन से तिपहिया की इस वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है, जिसमें लगभग 40 प्रतिशत नए तिपहिया ईवी हैं। हालांकि तिपहिया से टाटा ऐस जैसे छोटे ट्रकों की दिशा में स्थानांतरण हो रहा है, लेकिन मुझे वित्त वर्ष 26 में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ एक और दमदार साल की उम्मीद है।’

First Published - March 29, 2025 | 4:44 AM IST

संबंधित पोस्ट