facebookmetapixel
शेयर बाजार में निफ्टी के उच्च स्तर और पोर्टफोलियो रिटर्न में अंतर ने निवेशकों को चौंकायाEditorial: भारतीय रेलवे का एक वित्त वर्ष में दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाकर राजस्व में सुधार का प्रयासइस्लाम, सैन्य शक्ति और लोकतंत्र पर पुनर्विचार: वर्ष के इस आखिरी स्तंभ में गलती की स्वीकारोक्तिकमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPO

Ola Electric की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

पंजीकरण में गिरावट के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल में 53% बाजार हिस्सेदारी हासिल की

Last Updated- April 30, 2024 | 9:58 PM IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया Ola Electric Q1 Results: Loss of electric scooter manufacturing company increases to Rs 347 crore

ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली। यह इसकी शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है। लेकिन यह बहुत खुशी की बात नहीं है क्योंकि मार्च की तुलना में इसके पंजीकरण में तेजी से गिरावट आई है। मार्च में इस क्षेत्र की अब तक की रिकॉर्ड बिक्री देखी गई थी।

हालांकि ओला का पंजीकरण मार्च के मुकाबले अप्रैल में 38 प्रतिशत गिरकर 30,728 रह गया लेकिन इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। इसकी गिरावट संपूर्ण उद्योग की तुलना में काफी कम रही। कुल मिलाकर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण मार्च के 1,31,690 की तुलना में 56 प्रतिशत तक कम होकर अप्रैल में मात्र 57,618 रह गया।

सरकार द्वारा फेम-2 सब्सिडी योजना की जगह 1 अप्रैल से काफी कम सब्सिडी के साथ चार महीने तक सीमित नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन योजना भी इस गिरावट का कारण बनी।

अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों को उम्मीद थी कि इस बार गिरावट काफी कम रहेगी और पिछले साल जून में देखे गए सुधार की तुलना में ज्यादा तेज रहेगा जब सरकार ने फेम-2 सब्सिडी में भी और ज्यादा तेज से कटौती की थी, जो एक-तिहाई कम हो गई थी। कंपनियों को वाहनों की कीमतें 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक बढ़ानी पड़ीं थीं।

लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्होंने इस बात का अनुमान नहीं लगाया था कि पंजीकरण में यह गिरावट सब्सिडी कटौती के बाद पिछले साल जून जितनी तेज होगी। पिछले महीने की तुलना में पंजीकरण में 56 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस तथ्य के बावजूद ऐसा हुआ है कि इस बार मूल्य वृद्धि काफी हद तक कम थी और उपभोक्ताओं के पास विभिन्न मूल्य वाले मॉडलों के अधिक विकल्प थे।

First Published - April 30, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट