facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

मैग्नेट संकट से ई-दोपहिया की त्योहारी बिक्री पर असर

चीन से सात भारी और मध्यम दुर्लभ मैग्नेट के आयात पर प्रतिबंधों ने उद्योग की सभी कंपनियों को प्रभावित किया है

Last Updated- August 28, 2025 | 10:36 PM IST
Budget 2025: e2W makers call for GST rate cuts, relook at PM E-DRIVE plan ई-दोपहिया सेक्टर की बजट से उम्मीद, PM E-DRIVE फिर से लागू हो पूरे वाहन तंत्र में जीएसटी घटे

टीवीएस मोटर के एक प्रमुख अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा दुर्लभ मैग्नेट संकट से इस त्योहारी सीजन में पूरे भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। चेन्नई स्थित यह कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड आईक्यूब के जरिये इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) बाजार की बिक्री में नंबर एक है और इसने घरेलू ई2डब्ल्यू बाजार में अपने दबदबे को मजबूत करने के उद्देश्य से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर भी पेश किया है।

कंपनी इस साल अप्रैल से देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं और आईक्यूब की सफलता के चलते जुलाई में उसकी बाजार हिस्सेदारी 22 प्रतिशत तक पहुंच गई। जुलाई में पूरे उद्योग की कुल 1,02,973 वाहन बिक्री में टीवीएस मोटर द्वारा बेचे गए वाहनों की संख्या 22,256 रही। टीवीएस ऑर्बिटर की कीमत 99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है और शुरुआत में इसे बेंगलूरु में पेश किया जाएगा। कंपनी ने ऑर्बिटर के लिए एक नए प्लेटफॉर्म पर लगभग 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

चीन से सात भारी और मध्यम दुर्लभ मैग्नेट के आयात पर प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि इस स्थिति ने उद्योग की सभी कंपनियों को प्रभावित किया है। चीन ने अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में 4 अप्रैल से रक्षा, ऊर्जा और ऑटोमोटिव तकनीकों के लिए महत्वपूर्ण समैरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और वाईट्रियम का निर्यात रोक दिया था।

 

First Published - August 28, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट