facebookmetapixel
CCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारण

ऑटो मार्केट में भारत का दबदबा, EVs की धीमी रफ्तार बड़ा चैलेंज: Moody’s

Moody's Report: इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों और सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते EVs की ग्रोथ की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है।

Last Updated- May 27, 2025 | 12:55 PM IST
CAFE-3 Norms
मूडीज (Moody’s) का अनुमान है कि भारत में कारों की बिक्री 3.5% की दर से बढ़ेगी और 2030 तक 51 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी। (File Image: Reuters)

मूडीज रेटिंग्स (Moody’s Ratings) का कहना है कि भारत आने वाले वर्षों में ग्लोबल ऑटोमेकर्स की स्ट्रैटजी के केंद्र में रहेगा। युवा और बढ़ती कामकाजी आबादी व इनकम भारत को ऑटोमेकर्स के लिए एक आकर्षक बाजार बनाती है। हालांकि, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को अपनाने की गति धीमी रहेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों और सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते EVs की ग्रोथ की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है।

मूडीज (Moody’s) का अनुमान है कि भारत में कारों की बिक्री 3.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी और 2030 तक 51 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी। भारत में प्रति 1,000 लोगों पर सिर्फ 44 कारों की मौजूदगी दर्शाती है कि बाजार में विकास की काफी संभावनाएं हैं। फिलहाल, भारत यूनिट बिक्री के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है।

कार बाजार में प्रतिस्पर्धा कड़ी

भारतीय कार बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। घरेलू कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी लगभग 25% है। जापानी, कोरियाई और चीनी ऑटोमेकर ज्वाइंट वेंचर्स और स​ब्सिडियरीज के जरिए 70% से ज्यादा बाजार पर कब्जा जमाए हुए हैं।

मूडीज़ (Moody’s) का मानना है कि भारत की ट्रेड वार्ता और यूके (UK) के साथ हालिया व्यापार समझौता घरेलू बाजार को खोलने के बढ़ते दबाव का संकेत देते हैं।

Also Read: 2026 में बढ़ेगी ट्रकों की मांग, लंबे समय बाद वाणिज्यिक वाहन उद्योग में दिखेगा उजाला

EVs को लेकर चुनौतियां

मूडीज के मुताबिक, बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और घरेलू बैटरी सप्लाई चेन के डेवलपमेंट पर निर्भर करती है। ग्लोबल स्तर पर उत्सर्जन लक्ष्यों को पूरा करने के दबाव के बावजूद, भारत का पारंपरिक वाहन बाजार ऑटो निर्माताओं के लिए अहम बना हुआ है। भारत कुछ कंपनियों के लिए निर्यात का केंद्र भी है।

मूडीज (Moody’s) का मानना है कि ईवी का लाभ मार्जिन सीमित रहने की संभावना है, लेकिन भारत का डेमोग्रेफिक डिविडेंड और कंजम्प्शन ग्रोथ वाहनों की मांग को बनाए रखेगी।

Also Read: दोपहिया और SUV की मांग से ऑटो पुर्जा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, FY26 में 9% तक ग्रोथ का अनुमान

Tata Motors, Hyundai का बड़ा प्लान

टाटा मोटर्स (Tata Motors) और ह्युंडै (Hyundai) बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रहे हैं, जबकि होंडा (Honda) प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों के साथ शुरुआत करने की योजना बना रही है। ऑटोमेकर्स को 2030 तक ईवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए 10 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की उम्मीद है। हालांकि, इस निवेश से कंपनियों के कैश फ्लो पर असर पड़ सकता है।

First Published - May 27, 2025 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट