जापान की कार कंपनी Honda जनवरी से अभी सभी मॉडलों के दाम 30,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उत्पादन की बढ़ती लागत और आगामी कड़े एमीशन नियमों के अनुरूप अपने उत्पादों को बनाने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।
Honda भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये कारोबार करती है। इसके साथ ही Honda अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा करने वाली कंपनियों Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mercedes Benz, Audi, Renault, Kia India and MG Motor की सूची में शामिल हो गई है।
Honda cars India के सेल्स एवं मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट कुणाल बहल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों के उत्पादन लागत पर प्रभाव और आगामी नियामकीय जरूरतों का आकलन करने के बाद हमने 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा, “यह वृद्धि 30,000 रुपये तक होगी। हर मॉडल के लिए कीमत वृद्धि अलग होगी। भारत चरण-छह (Bharat-6) एमीशन नियमनों के अनुसार, वाहनों में ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत होगी जो वाहन के चलते समय एमिशन का स्तर बताएगा। यह नियम अप्रैल, 2023 से लागू होगा।