facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

Ola से लेकर Ather तक, 2025 में लॉन्च हुए इन कंपनियों के दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर; देखें कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की अग्रणी ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखते हुए रोडस्टर एक्स सीरीज लॉन्च की है।

Last Updated- March 16, 2025 | 7:48 PM IST
Ola Electric
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Ola Electric

भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट 2025 में अलग-अलग सेगमेंट्स और कीमतों में नए लॉन्च की एक लहर देख रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इसमें लोगों की बढ़ रही रुचि और प्रतिस्पर्धा को माना जा रहा है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से लेकर आम लोगों के लिए स्कूटर तक, निर्माता तेजी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं, ताकि इस तेजी से बढ़ते बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर सकें।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (Fada) के डेटा के अनुसार, 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 1,73,820 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 5.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है। जनवरी में बिक्री 97,734 यूनिट्स थी, जो साल-दर-साल (Y-o-Y) 18.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि, फरवरी में बिक्री में कमी आई, जब यह 76,086 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 8.05 प्रतिशत की गिरावट है।

आईसीआरए (ICRA) के वाइस प्रेसिडेंट और सेक्टर हेड, कॉरपोरेट रेटिंग्स, रोहन कंवर गुप्ता ने कहा, “पिछले 12-18 महीनों में सरकारी सब्सिडी में कटौती के बावजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, और टू-व्हीलर सेगमेंट में इसकी पैठ 5-6 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है।” उन्होंने कहा, “मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) ने बैटरी की कीमतों में कमी के कारण कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखा है। हमें उम्मीद है कि टू-व्हीलर सेगमेंट में EV की पैठ धीरे-धीरे बढ़ेगी और FY2030 तक यह लगभग 25 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।”

विशेषज्ञों का मानना है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार स्थिर बढ़ोतरी के लिए तैयार है, जिसमें ग्राहकों की बढ़ती स्वीकार्यता, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और कुल स्वामित्व लागत के हिसाब होने से इसकी रफ्तार बढ़ रही है।

कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए नए मॉडल

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की अग्रणी Ola Electric ने इस साल मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखते हुए रोडस्टर एक्स सीरीज लॉन्च की, जिसमें पांच वेरिएंट्स हैं और इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। डिलीवरी मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भविष अग्रवाल ने कहा, “मोटरसाइकिलें भारत के मोबिलिटी परिदृश्य के केंद्र में हैं। हमारी रोडस्टर सीरीज EV अपनाने को तेज करेगी और भारत के हर राइडर के लिए इलेक्ट्रिक को पहली पसंद बनाएगी।”

एथर एनर्जी ने अपने 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया, जिसमें 450 S, 450 X और 450 Apex शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमशः ₹1.2 लाख, ₹1.5 लाख और ₹1.9 लाख हैं। अपडेटेड 450 रेंज में फीचर्स जैसे एथरस्टैक सॉफ्टवेयर इंजन, गूगल मैप्स, एलेक्सा और व्हाट्सएप नोटिफिकेशंस शामिल हैं।

होंडा ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए: एक्टिवा ई: बेस मॉडल (Activa e: Base) की कीमत ₹1.17 लाख और एक्टिवा ई: रोडसिंक डुओ (Activa e: RoadSync Duo) की कीमत ₹1.52 लाख। इसमें दो स्वैपेबल 1.5 kWh बैटरी हैं, जो 102 किमी की रेंज और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती हैं। होंडा ₹9,900 का केयर प्लस पैकेज भी दे रहा है, जिसमें पांच साल का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट और विस्तारित वारंटी शामिल है।

सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च किया, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 3.07 kWh की बैटरी है, जो 95 किमी की रेंज और 71 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। ई-एक्सेस में तीन राइडिंग मोड्स – ईको, राइड ए और राइड बी – के साथ रिवर्स मोड भी है। फास्ट चार्जर से बैटरी 2.2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

बेंगलुरु की अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने टेसरेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आम बाजार सेगमेंट में कदम रखा। नए प्लेटफॉर्म पर बना यह स्कूटर 20.1 bhp का इलेक्ट्रिक मोटर देता है और चुने गए बैटरी पैक (3.5kWh, 5kWh और 6kWh वेरिएंट्स) के आधार पर 261 किमी तक की रेंज देता है। इसकी कीमत ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) है, प्री-बुकिंग ₹999 से शुरू है, और डिलीवरी Q1CY26 में शुरू होगी।

सिंपल एनर्जी ने सिंपल वन एस इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, जो अपनी कीमत सेगमेंट में सबसे लंबी 181 किमी की रेंज देता है। इसकी कीमत ₹1.39 लाख (एक्स-शोरूम) है, इसमें 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी है, जो 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 0 से 40 किमी/घंटा तक 2.55 सेकंड में पहुंचने की क्षमता देती है। यह स्कूटर 15 शोरूम में उपलब्ध होगा, और FY26 तक 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलने की योजना है।

ग्रेव्स इलेक्ट्रिक के एम्पेयर ने मैग्नस नियो को ₹79,999 (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया, जो EX वेरिएंट की जगह लेगा। नियो में 2.3 kWh की बैटरी है, जो 100 किमी की रेंज और 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसमें 7.4A का पोर्टेबल चार्जर है, जो बैटरी को 5 से 6 घंटे में चार्ज कर सकता है।

बैटआरई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने LOEV+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹69,999 (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया। इसमें तीन राइडिंग मोड्स हैं: ईको मोड, कम्फर्ट मोड और स्पोर्ट्स मोड। स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी है, जिसमें एक सूचनात्मक स्पीडोमीटर है जो डिस्टेंस टू एम्प्टी (DTE) और स्टेट ऑफ चार्ज (SoC) दिखाता है।

First Published - March 16, 2025 | 7:41 PM IST

संबंधित पोस्ट