facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Automobile Industry: अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री केवल 1.76 फीसदी ही बढ़ी

मारुति सुजूकी की बिक्री 0.5% बढ़ी, एसयूवी में 15% की तेजी

Last Updated- May 01, 2024 | 10:06 PM IST
Auto industry

अप्रैल में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले महज 1.76 फीसदी बढ़कर 3,38,341 इकाइयों की रही। इसका कारण उच्च प्रभाव, चल रहे आम चुनावों और छोटी कारों की मांग में कमी को बताया जा रहा है।

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेडे के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) पार्थ बनर्जी ने कहा, ‘उद्योग के आंकड़ों को देखते हुए हमने इस साल बहुत उच्च आधार के साथ शुरुआत की थी। दूसरा कारण है कि देश में आम चुनाव चल रहे हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता लागू है। जून महीने तक बिक्री ऐसी ही रहेगी। जून के बाद आपको बाजार में सुधार नजर आ सकता है।’

लोक सभा चुनाव सात चरणों में होने हैं और मतगणना 4 जून को प्रस्तावित है। अप्रैल 2024 में मारुति सुजूकी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले मामूली रूप से 0.5 फीसदी बढ़कर कुल 1,37,952 इकाइयों की रही। बनर्जी ने कहा, ‘इस साल वृद्धि मामूली रहने का अनुमान है यह संभवत एक अंक में रह सकती है। मगर हम चुनाव के बाद भी साल भर के पूर्वानुमान से बचते हैं क्योंकि उसके बाद नई नीतियां जारी की जा सकती हैं।’
मारुति सुजूकी की एसयूवी ज्यादा बिकी

बनर्जी ने कहा कि अप्रैल में उद्योग में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी। इसलिए उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी अप्रैल 2024 में बढ़कर 53.6 फीसदी हो गई। पिछले साल अप्रैल में यह 46.3 फीसदी थी। उन्होंने कहा, ‘अप्रैल में छोटी कार श्रेणी (सेडान और हैचबैक) की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। यह श्रेमी कम हो रही है जिससे उद्योग की वृद्धि पर असर पड़ रहा है।’

बनर्जी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में नियमों के कारण छोटी कारों की बढ़ती कीमतों के बराबर वेतन में वृद्धि नहीं हो रही है।’ मगर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साल 2026 या 2027 के अंत तक छोटी कार श्रेणी में वापसी की उम्मीद है और बिक्री फिर से बढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा, ‘दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार जारी है। ऐतिहासिक रूप से जब दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरती है तो छोटी कार श्रेणी में कुछ अंतराल के बाद सुधार होने लगता है।’

ह्युंडै को एसयूवी से दम

अप्रैल में ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 50,201 इकाइयों की रही। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि यह वृद्धि कंपनी के उम्मीदों के अनुरूप है। गर्ग ने हैचबैक की बिक्री में कमी को देखते हुए बिक्री में आए बदलावों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘साल 2022 में हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 53 फीसदी थी। पिछले साल यह आंकड़ा बढ़कर 60 फीसदी हो गया। फिलहाल यह 67 फीसदी है। हम ग्राहकों की मांग के अनुरूप खुद को ढालते हैं।’

गर्ग ने कहा कि हैचबैक श्रेणी महत्त्वपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘ग्राहक तेजी से और अधिक आकांक्षा कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बिक्री बढ़ रही है और वहां एसयूवी को प्राथमिकता दी जा रही है।’ इस साल अप्रैल में टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 1.9 फीसदी बढ़कर 47,983 इकाइयों की रही।

First Published - May 1, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट