facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

Automobile Industry: अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री केवल 1.76 फीसदी ही बढ़ी

मारुति सुजूकी की बिक्री 0.5% बढ़ी, एसयूवी में 15% की तेजी

Last Updated- May 01, 2024 | 10:06 PM IST
Auto industry

अप्रैल में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले महज 1.76 फीसदी बढ़कर 3,38,341 इकाइयों की रही। इसका कारण उच्च प्रभाव, चल रहे आम चुनावों और छोटी कारों की मांग में कमी को बताया जा रहा है।

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेडे के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) पार्थ बनर्जी ने कहा, ‘उद्योग के आंकड़ों को देखते हुए हमने इस साल बहुत उच्च आधार के साथ शुरुआत की थी। दूसरा कारण है कि देश में आम चुनाव चल रहे हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता लागू है। जून महीने तक बिक्री ऐसी ही रहेगी। जून के बाद आपको बाजार में सुधार नजर आ सकता है।’

लोक सभा चुनाव सात चरणों में होने हैं और मतगणना 4 जून को प्रस्तावित है। अप्रैल 2024 में मारुति सुजूकी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले मामूली रूप से 0.5 फीसदी बढ़कर कुल 1,37,952 इकाइयों की रही। बनर्जी ने कहा, ‘इस साल वृद्धि मामूली रहने का अनुमान है यह संभवत एक अंक में रह सकती है। मगर हम चुनाव के बाद भी साल भर के पूर्वानुमान से बचते हैं क्योंकि उसके बाद नई नीतियां जारी की जा सकती हैं।’
मारुति सुजूकी की एसयूवी ज्यादा बिकी

बनर्जी ने कहा कि अप्रैल में उद्योग में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी। इसलिए उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी अप्रैल 2024 में बढ़कर 53.6 फीसदी हो गई। पिछले साल अप्रैल में यह 46.3 फीसदी थी। उन्होंने कहा, ‘अप्रैल में छोटी कार श्रेणी (सेडान और हैचबैक) की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। यह श्रेमी कम हो रही है जिससे उद्योग की वृद्धि पर असर पड़ रहा है।’

बनर्जी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में नियमों के कारण छोटी कारों की बढ़ती कीमतों के बराबर वेतन में वृद्धि नहीं हो रही है।’ मगर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साल 2026 या 2027 के अंत तक छोटी कार श्रेणी में वापसी की उम्मीद है और बिक्री फिर से बढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा, ‘दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार जारी है। ऐतिहासिक रूप से जब दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरती है तो छोटी कार श्रेणी में कुछ अंतराल के बाद सुधार होने लगता है।’

ह्युंडै को एसयूवी से दम

अप्रैल में ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 50,201 इकाइयों की रही। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि यह वृद्धि कंपनी के उम्मीदों के अनुरूप है। गर्ग ने हैचबैक की बिक्री में कमी को देखते हुए बिक्री में आए बदलावों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘साल 2022 में हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 53 फीसदी थी। पिछले साल यह आंकड़ा बढ़कर 60 फीसदी हो गया। फिलहाल यह 67 फीसदी है। हम ग्राहकों की मांग के अनुरूप खुद को ढालते हैं।’

गर्ग ने कहा कि हैचबैक श्रेणी महत्त्वपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘ग्राहक तेजी से और अधिक आकांक्षा कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बिक्री बढ़ रही है और वहां एसयूवी को प्राथमिकता दी जा रही है।’ इस साल अप्रैल में टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 1.9 फीसदी बढ़कर 47,983 इकाइयों की रही।

First Published - May 1, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट