facebookmetapixel
IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा

Asian Games 2023: टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत के नाम किया गोल्ड मेडल

19वें Asian Games के 7वें दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया। बोपन्ना और रुतुजा के जीतने के बाद यह टेनिस से भारत का दूसरा पदक है।

Last Updated- September 30, 2023 | 4:04 PM IST
Bopanna-Bhosale win mixed doubles gold on final day of tennis events at Asian Games

भारत के रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2 . 6, 6 . 3, 10 . 4 से हराकर एशियाई खेलों की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। 1 घंटा 14 मिनट तक चले इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के नाम एक औऱ गोल्ड मेडल जुड़ गया।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 7वें दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया। बोपन्ना और रुतुजा के जीतने के बाद यह टेनिस से भारत का दूसरा पदक है।

फाइनल में भारतीय जोड़ी ने ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। बोपन्ना और ऋतुजा की जोड़ी पहला सेट 2-6 से हार गई थी।

Also Read: Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में जीता सिल्वर मेडल

पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने की शानदार वापसी

मैच बराबरी पर रहा, भारत ने एक सेट जीता और चीनी ताइपे ने भी एक सेट जीता। पहला सेट हारने के बाद रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने शानदार वापसी की। टेनिस के इस मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना और रुतुजा ने दूसरे सेट में 6-3 से जीत के साथ वापसी की। इसके बाद, तीसरे सेट में निर्णायक टाई-ब्रेक हो गया और इसके जरिये भारतीय जोड़ी की 10-4 के स्कोर के साथ शानदार वापसी हो गई।

बता दें कि बोपन्ना का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले बोपन्ना ने जकार्ता में आयोजित 2018 के एशियन गेम में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता था।

पहले के एशियाड खेलों में कैसा था भारत का प्रदर्शन

अब भारतीय टेनिस टीम कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगी। इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है। भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता है।

गौरतलब है कि इस समय चल रहे एशियन गेम का आज 7वां दिन है। भारत ने अब 9 गोल्ड समेत कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं।

First Published - September 30, 2023 | 2:09 PM IST

संबंधित पोस्ट