facebookmetapixel
LG Electronics IPO: ₹11,607 करोड़ के इश्यू में निवेश से पहले इन बातों को जरूर समझेंCJI गवई पर सुप्रीम कोर्ट में एक व्य​क्ति ने की जूता फेंकने की को​शिशNFO: इन्वेस्को इंडिया कंजम्प्शन फंड में क्या है खास? ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेशBreakout Stocks: 1 महीने में ₹1 लाख के बना सकते हैं ₹1.18 लाख तक, ब्रोकरेज ने चुने तीन तगड़े स्टॉक्सSahara India Refund: सहारा स्कीम में फंसा पैसा अब घर बैठे ऑनलाइन पाएं, स्टेटस ऐसे चेक करेंNobel Prize की घोषणा आज से, जानें कब किस श्रेणी का विजेता होगा घोषितQ2 में दिख रही दमदार ग्रोथ, ब्रोकरेज बोले – खरीद लो ये FMCG शेयर, 22% तक रिटर्न संभव!अधिक PF कटौती हुई? अब बढ़ी पेंशन पाने का रास्ता खुला, HC ने सुनाया ये फैसलासितंबर में सर्विस PMI घटकर 60.9 पर, कमजोर वै​श्विक मांग का दिखा असरसितंबर में प्रमोटरों ने 5 शेयरों में स्टेक बेचा! टेक्निकल चार्ट के जरिए समझें कि अब कैसे करें ट्रेडिंग

Asian Games 2023 Badminton : सेमीफाइनल में हारे H S Prannoy, ब्रॉन्ज मेडल मिला

नई दिल्ली 1982 में सैयद मोदी के कांस्य पदक के बाद पुरुष एकल में यह भारत का 41 साल बाद पहला पदक है।

Last Updated- October 06, 2023 | 3:49 PM IST
Badminton player H S Prannoy

भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय (H S Prannoy) को गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और शुक्रवार को यहां गत ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शीफेंग के खिलाफ पुरुष एकल सेमीफाइनल में सीधे गेम में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कमर में हल्की चोट के साथ खेल रहे दुनिया के सातवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को काफी सहज गलतियां करने के कारण दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 51 मिनट में 16-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी। नई दिल्ली 1982 में सैयद मोदी के कांस्य पदक के बाद पुरुष एकल में यह भारत का 41 साल बाद पहला पदक है।

प्रणय पिछले हफ्ते रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम का भी हिस्सा थे। तिरुवनंतपुरम के 31 साल के प्रणय ने चीन के खिलाड़ी को शुरुआत में अच्छी टक्कर दी। काफी गलतियां करने के कारण पहले गेम के बीच में हालांकि वह पिछड़ गए।

उन्होंने अंक जुटाने के प्रयास में कई शॉट बाहर मारे। प्रणय ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन ली ने 5-5 पर स्कोर बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ स्कोर 8-5 किया लेकिन चीन का खिलाड़ी उनकी गलतियों का फायदा उठाकर 10-10 पर बराबरी हासिल करने में सफल रहा। ब्रेक के समय प्रणय ने 11-10 की मामूली बढ़त बना रखी थी।

प्रणय ने स्कोर 13-11 किया लेकिन इसके बाद उनकी गलतियों ने ली को वापसी का मौका दिया। ली ने जल्द ही 17-14 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 19-15 तक पहुंचाया। चीन के खिलाड़ी ने नेट पर अंक के साथ चार गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर एक और नेट अंक के साथ पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में ही पिछड़ गए। चीन के खिलाड़ी ने 8-4 की बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-6 से आगे था। प्रणय अपनी गलतियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे जिससे ली को आसानी से अंक मिल रहे थे। चीन के खिलाड़ी ने 19-9 की बढ़त बनाई। उन्होंने लाइन पर रिटर्न के साथ 11 मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर गेम और मैच जीत लिया।

प्रणय ने स्वीकार किया कि फिटनेस का शीर्ष स्तर हासिल नहीं कर पाना उनकी हार का एक कारण रहा। यह 31 वर्षीय खिलाड़ी यहां अधिकांश मैच कमर में पट्टी (टेप) लगाकर खेला। प्रणय ने कहा, ‘‘ली को श्रेय। उन्होंने ठोस खेल दिखाया। मेरे पास पहले गेम में अधिक मौके थे लेकिन 14-14 के बाद मुकाबला मुझसे दूर चला गया। मेरे वर्तमान फिटनेस स्तर को देखते हुए मैं इतने बड़े मंच पर इस तरह से सेमीफाइनल खेलने को लेकर काफी खुश हूं।’’

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023, IND vs BAN: बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर भारत पुरुष क्रिकेट के फाइनल में

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब उसने मुझे हराया है और शायद मेरी फिटनेस ने इसमें भूमिका निभाई है लेकिन आज वह कहीं बेहतर तरीके से तैयार था। दर्शकों ने उसे आत्मविश्वास दिया। मुझे लगता है कि कई चीजों के संयोजन ने उसे बढ़त दिला दी।’’

प्रणय ने यह भी संकेत दिया कि पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन कार्यक्रम के बोझ उन पर हावी हो रहा है और उन्हें अपनी चोटों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दुख की बात है कि उससे पहले (2024 ओलंपिक) बहुत सारे टूर्नामेंट हैं। क्वालीफिकेशन का एक पूरा साल और इतने सारे टूर्नामेंट कुछ बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए क्रूर हो सकते हैं। मुझे इन मुद्दों (कमर की चोट) का ध्यान रखने की ज़रूरत है।’’

First Published - October 6, 2023 | 3:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट