उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जनसम्पर्क अधिकारी के. के. सिंह ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे एक साथ बिजली आपूर्ति के कार्यक्रम के स्थान पर अब दिन में पांच घंटे और रात में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में बढ़ोत्तरी के लिये अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जनवरी के अन्त तक ग्रामीण क्षेत्रों को 14 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा सके।