वेव इंफ्राटेक ने एक बयान में कहा, ै वेव सिनेमा चार स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स खोलने के साथ गाजियाबाद में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है जहां की कुल क्षमता 932 सीटों की होगी। ै
कंपनी ने कहा कि अगले 3 से 6 महीनों में वेव सिनेमा जम्मू और रद्रपुर में मल्टीप्लेक्स खोलेगी।
वेव इंफ्राटेक अपनी रीयल एस्टेट परियोजनायें मुख्यत: गाजियाबाद, नोएडा और मोहाली में विकसित कर रही है।
 
                   
                   
                   
                   
                  