वह मध्य पूर्व में सशस्त्र संघर्षो की अपनी शानदार कवरेज के लिए जाने जाते हैं । 61 वर्षीय विवेकानंद के परिवार में उनकी पत्नी तथा बच्चे हैं ।
केरल के पलक्कड़ जिले के ओट्टापल्लम के रहने वाले विवेकानंद खाड़ी क्षेत्र के एक जाने माने पत्रकार रहे हैं और पिछले दो दशकों में उन्होंने मध्य पूर्व के लगभग हर सशस्त्र संघर्ष को कवर किया है ।