उमर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, मेरा मानना है कि वे महिला को जिस तरह से बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं वह और भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा मानना कि अच्छा होता यदि इस तरह कीचड़ उछालने का काम नहीं होता
उन्होंने मुद्दे पर पत्रिका के रूख की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...तहलका ने जिस तरीके से इस मामले को लेकर कदम उठाये वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने यद्यपि कहा कि तेजपाल द्वारा स्वयं को गोवा पुलिस के समक्ष पेश किये जाने के बाद कानून को अपना काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा, उन्होंने :तेजपाल: अब स्वयं को गोवा पुलिस के समक्ष पेश कर दिया है। कानून को अपना काम करना चाहिए और यदि वह दोषी हैं तो उन्हें सजा मिलेगी।
भाषा