पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विग्यान संस्थान और इंदिरा गांधी दय रोग संस्थान के साथ बिहार के 22 जिला अस्पतालों एवं 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज टेली मेडिसिन सेवा की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ राज्य में मरीजों को मिलेगा।
यहां इस सेवा की शुरूआत करते हुए नीतीश ने इसे चिकित्सा के क्षेत्र में एक बडा काम बताते हुए कहा कि स्पेशियलिटी वाले अस्पतालों के सुविख्यात चिकित्सकों से परामर्श लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पतालों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जरूरत पडने पर राज्य के बाहर के सुपर स्पेशियलिटी वाले अस्पतालों से परामर्श लिए जाने की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई जिला अस्पतालों के मरीजों एवं चिकित्सकों से अॅानलाईन बातें की और उनके इलाज के बारे में जानकारी हासिल की।
नालंदा जिला सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज राजकुमार से अॅानलाईन बातें करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें घबराने नहीं बल्कि बुलंद रहने को कहा।
मुख्यमंत्री ने राजकुमार से कहा कि अभी तो तुम्हारी उम्र मात्र 17 साल है। बेहतर इलाज से अपनी बीमारी से मुक्त होकर आगे बढोगे और समाज में योगदान दोगे।