अबुधाबी में खेले जा रहे क्वालीफायर्स के पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल ने हांगकांग को पांच विकेट से जबकि अंतिम आठ के एक अन्य मैच में यूएई ने हालैंड को दस रन से हराया। यह पहला अवसर है जबकि नेपाल और यूएई ने आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया।
अफगानिस्तान और आयरलैंड पहले ही विश्व कप टी20 में जगह बना चुके हैं। अभी दो टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है।
यूएई की टीम ने 1996 में एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया था लेकिन नेपाल के लिये यह पहला मौका होगा जबकि उसकी टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस तरह से टी20 विश्व कप में एशिया की छह टीमों ने जगह बना ली है।
आज खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल ने आखिरी ओवर में 13 रन बनाकर 144 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसमें शरद वेसावकर की भूमिका अहम रही। उन्होंने नदीम अहमद की पहली गेंद पर लांग आन पर छक्का जमाया। अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर फाइन लेग पर चार रन के लिये चली गयी।
वेसावकर जब आखिरी गेंद खेलने के लिये आये तो स्कोर बराबर था। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर एक रन लेकर नेपाल को पांच विकेट से जीत दिला दी। नेपाल की इस जीत में कप्तान पारस खडका का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 39 गेंद पर दो चौकों की मदद से 46 रन की रणनीतिक पारी खेली। ग्यानेंद माला ने 30 और सागर पुन ने 22 रन बनाये।