1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी
अन्य समाचार नेपाल और यूएई ने टी20 विश्व कप में जगह बनायी
'

नेपाल और यूएई ने टी20 विश्व कप में जगह बनायी

PTI

- November,27 2013 7:53 PM IST

अबुधाबी में खेले जा रहे क्वालीफायर्स के पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल ने हांगकांग को पांच विकेट से जबकि अंतिम आठ के एक अन्य मैच में यूएई ने हालैंड को दस रन से हराया। यह पहला अवसर है जबकि नेपाल और यूएई ने आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया।

अफगानिस्तान और आयरलैंड पहले ही विश्व कप टी20 में जगह बना चुके हैं। अभी दो टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है।

यूएई की टीम ने 1996 में एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया था लेकिन नेपाल के लिये यह पहला मौका होगा जबकि उसकी टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस तरह से टी20 विश्व कप में एशिया की छह टीमों ने जगह बना ली है।

आज खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल ने आखिरी ओवर में 13 रन बनाकर 144 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसमें शरद वेसावकर की भूमिका अहम रही। उन्होंने नदीम अहमद की पहली गेंद पर लांग आन पर छक्का जमाया। अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर फाइन लेग पर चार रन के लिये चली गयी।

वेसावकर जब आखिरी गेंद खेलने के लिये आये तो स्कोर बराबर था। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर एक रन लेकर नेपाल को पांच विकेट से जीत दिला दी। नेपाल की इस जीत में कप्तान पारस खडका का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 39 गेंद पर दो चौकों की मदद से 46 रन की रणनीतिक पारी खेली। ग्यानेंद माला ने 30 और सागर पुन ने 22 रन बनाये।

संबंधित पोस्ट