पहले एक घंटे तक लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। वहीं राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से दो मतदान केंद्र तक मतदान दल नहीं पहुंच पाया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले मेंं नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्र क्रमांक 115 छोटे पखांजूर और मतदान केंद्र क्रमांक 118 सीतारमैया मेंं चुनाव प्रारंभ नहीं हो सका था। यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों को केंद्र तक पहुंचाने तक कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इधर दंतेवाड़ा जिले के कुछ मतदान केंद्रों के पास नक्सली गोलीबारी की खबर है । हालांकि वहां मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था।
जारी : भाषा संजीव नरेश