किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार के रूखे रवैये से नाराज किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए मंच की ओर सोयाबीन के पौधे भी उछाले । मुख्यमंत्री यहां चौथे सिंचन परिषद् के उद्घाटन के लिए आए हुए थे ।