सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड
अन्य समाचार जेट एयरवेज अमेरिकी मामले को निपटाने के लिए 10,000 डालर देगी
'

जेट एयरवेज अमेरिकी मामले को निपटाने के लिए 10,000 डालर देगी

PTI

- November,04 2013 8:13 PM IST

नियामक द्वारा पिछले महीने जारी आदेश के मुताबिक जेट एयरवेज और अमेरिकी परिवहन विभाग के बीच मामले को निपटाने पर सहमति हुई है।

जेट प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि भारतीय विमानन कंपनी ने आदेश के मुताबिक जुर्माना अदा कर दिया है।

यह घटना 2011 में हुई जबकि खराब मौसम के कारण दर्जन भर उड़ानों को उनका मार्ग बदलते हुये ब्रैडली हवाईअड््डे भेजा गया। हालांकि, जेट एयरवेज के लिए रास्ता बदलने के मामले में यह नियमित हवाईअड्डा नहीं था।

बयान के मुताबिक अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से ब्रैडली हवाईअड्डे पर उतरने के बावजूद जेट अपने यात्रियों को उतार नहीं सका और ईंधन भरने तथा जरूरी मंजूरी लेने के बाद वापस न्यूयार्क लौट गया।

अमेरिका के परिवहन विभाग द्वारा 22 अक्तूबर को जारी आदेश के अनुसार विवाद से बचने के लिये जेट एयरवेज ने मामले को प्रवर्तन कार्यालय के साथ निपटाने पर सहमति जताई है और इस आदेश पर सहमति जताई है कि भविष्य में वह इस तरह के उल्लंघन से दूर रहेगी।

यह मामला 29 अक्तूबर 2011 का है जब जेट एयरवेज अपने यात्रियों को हवाईअड्डे पर खड़े रहने की देरी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाई। खराब मौसम की वजह से जेट एयरवेज के ब्रुसेल्स से न्यूयार्क के लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे जा रही उड़ान को ब्रेडली की तरफ भेज दिया गया।

जांच में पता चला कि ब्रेडली की तरफ भेज दिये जाने के बाद विमान में बैठे 217 यात्रियों को हवाईअड्डे पर 5 घंटे और 14 मिनट की देरी हुई जबकि जेट ने इसे 4 घंटे और 40 मिनट बताया। जेट ने बाद में सही आंकड़े दर्ज कराये।

भाषा

संबंधित पोस्ट