टैक्सिला में नया ट्रक संयंत्र लगाएंगे पाकिस्तान, चीन
PTI
- November,01 2013 7:43 PM IST
पाकिस्तान की नेशनल लाजिस्टिक्स सेल और हैवी इंडस्ट्रीज टैक्सिला ने चाइना नार्थ इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ सौदे को अंतिम रूप दिया। यह कारखाना यहां से कुछ ही दूरी पर टैक्सिला में स्थापित किया जाएगा।