राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पुलिस ने राज्य के बस्तर क्षेत्र के जिले बीजापुर और सुकमा से बारूदी सुरंग बरामद की है। पुलिस दोनों को निष्कि्रय कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बीजापुर जिले के उसूर साप्ताहिक बाजार से ग्रामीणों की सूचना पर पांच किलोग्राम का दो और तीन किलोग्राम का तीन टिफिन बम और बम में लगा हुआ कॉडेक्स वायर, पांच डेटोनेटर और बारूद बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि बम को नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़कर सुरक्षा बल और आम नागरिकों को क्षति पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बल द्वारा निष्कि्रय किया गया। बम के संबंध में सूचना देने वालों को पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में नक्सलियों की गतिविधि या इस तरह की किसी भी प्रकार की सूचना आम नागरिकों द्वारा दी जाती है तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें पृरस्कृत किया जायेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आज सुकमा जिले के तेमेलवाड़ा गांव और जगरगुंडा मार्ग पर दो बम बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में आज पुलिस दल गस्त पर निकला था। पुलिस को जब मार्ग में बम लगे होने की जानकारी मिली तब पुलिस दल ने बम को निकालकर नष्ट किया।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने की 11 तारीख को मतदान होगा।
राज्य में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली इस दौरान उत्पात मचाने के लिए मतदान केंद्रों के नजदीक बारूदी सुरंग बिछा रहे है। इसके बाद पुलिस दल ने इलाके में बड़े पैमाने पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है।