बीजिंग, 26 अक्तूबर :भाषा: चीन के मीडिया का कहना है कि भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में बदनाम हुए पूर्व कम्युनिस्ट नेता बो शिलाई के पतन की वजह उनमें देश के प्रति सम्मान का अभाव होना है।
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने आज अपने संपादकीय में कहा कि हाई कोर्ट द्वारा कल बो की अपील को खारिज कर देने के बाद उनकी कहानी खत्म हो गई।
अपील खारिज होने का मतलब यह है कि बो के पास सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और अब उन्हें उम्रकैद की सजा भुगतनी होगा। जानकारों का कहना है कि 14 साल के बाद ही उनकी सजा की समीक्षा हो सकती है।
बो चोंगकिंग शहर में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और पोलित ब्यूरो के सदस्य थे। आरोप लगने के बाद उन्हें इन पदों से हाथ धोना पड़ा। बदनाम होने से पहले बो को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का प्रबल दावेदार भी माना जाता था।
उनकी पत्नी गु कैलाई को भी ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या के मामले में पिछले साल मौत की निलंबित सजा सुनाई गई थी।
भाषा
 
                   
                   
                   
                   
                  