₹6,900 लगाकर ₹11,795 तक कमाने का मौका! HDFC Securities ने सुझाई Bank Nifty पर Bear Spread स्ट्रैटेजीStock Market Today: अमेरिका-चीन तनाव में कमी और Q2 नतीजों के बीच बाजार की शांत शुरुआत की संभावनाStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरेंLenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंग
अन्य समाचार देश के प्रति सम्मान के अभाव के कारण हुआ बो का पतन: मीडिया
'

देश के प्रति सम्मान के अभाव के कारण हुआ बो का पतन: मीडिया

PTI

- October,27 2013 4:24 AM IST

बीजिंग, 26 अक्तूबर :भाषा: चीन के मीडिया का कहना है कि भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में बदनाम हुए पूर्व कम्युनिस्ट नेता बो शिलाई के पतन की वजह उनमें देश के प्रति सम्मान का अभाव होना है।

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने आज अपने संपादकीय में कहा कि हाई कोर्ट द्वारा कल बो की अपील को खारिज कर देने के बाद उनकी कहानी खत्म हो गई।

अपील खारिज होने का मतलब यह है कि बो के पास सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और अब उन्हें उम्रकैद की सजा भुगतनी होगा। जानकारों का कहना है कि 14 साल के बाद ही उनकी सजा की समीक्षा हो सकती है।

बो चोंगकिंग शहर में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और पोलित ब्यूरो के सदस्य थे। आरोप लगने के बाद उन्हें इन पदों से हाथ धोना पड़ा। बदनाम होने से पहले बो को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का प्रबल दावेदार भी माना जाता था।

उनकी पत्नी गु कैलाई को भी ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या के मामले में पिछले साल मौत की निलंबित सजा सुनाई गई थी।

भाषा

संबंधित पोस्ट