आधिकारियों ने बताया कि कच्चातिव्वू के निकट मछली पकड़ रही 50 नौकाओं के जाल क्षतिग्रस्त हो गये।
मछुआरों के हवाले से उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई नौसैनिक पोत ने कथित रूप से मछुआरों की एक नौका को जानबूझ कर टक्कर भी मार दी, जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।