1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी
अन्य समाचार अमेरिका के कैपिटॅल हिल में कार चलाती संदिग्ध महिला को गोली मारी
'

अमेरिका के कैपिटॅल हिल में कार चलाती संदिग्ध महिला को गोली मारी

PTI

- October,04 2013 9:43 AM IST

वाशिंगटन, 4 अक्तूबर :भाषा: व्हाइट हाउस इलाके से अमेरिकी कांग्रेस की इमारत से कैपिटॅल हॉल के बीच तेज गति से जा रही कार में सवार एक महिला का पीछा करते हुए पुलिस ने उसे गोली मार दी जिससे महिला की मौत हो गयी। संदिग्ध महिला की कार में एक बच्चा भी था।

इस घटना में खुफिया सेवा के एक अधिकारी समेत दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए।

वॉशिंगटन डीसी की पुलिस प्रमुख कैथी लेनियर ने कल संवाददाताओं को बताया, वाहन में सवार संदिग्ध पर गोली चलायी गयी। संदिग्ध को मृत घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने पुष्टि की कि कार से 1 साल के एक बच्चे को निकाल लिया गया और वह अच्छी हालत में है।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि घटना का आतंकवादियों से कोई लेना देना नहीं था जबकि एक दूसरे अधिकारी ने इसे एक अलग घटना बताया।

इससे पहले कैपिटॅल पुलिस प्रमुख किम डाइन ने बताया था कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर कार में सवार महिला ने व्हाइट हाउस के पास अवरोधक को पार करने की कोशिश की।

मीडिया में आयी खबरों में कहा गया कि काले रंग की कार में बैठी महिला के साथ एक बच्चा था। महिला ने अवरोधक को पार करने की कोशिश की, इसके बाद वह कैपिटॅल हिल की तरफ बढ़ने लगी जहां तेज रफ्तार से उसका पीछा कर रही पुलिस ने कार पर गोलियां चलायीं।

संबंधित पोस्ट