काठमांडो, 30 सितम्बर :भाषा: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन :दक्षेस: के सदस्य राष्ट्रों में गरीबी की स्थिति और इस समस्या से निपटने को लेकर की गई सिफारिशों की एक रिपोर्ट आगामी बुधवार को जारी की जाएगी।
नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रमुख खिलराज रेगमी इस रिपोर्ट को जारी करेंगे। इसमें दक्षेस के सभी आठ सदस्य देशों में गरीबी की स्थिति तथा इसका मुकाबला करने के लिए विशेषग्यों की सिफारिशों को शामिल किया जाएगा।
दक्षेस क्षेत्रीय गरीबी रूपरेखा नामक इस रिपोर्ट में 2010 का विवरण का है।
रेगमी गरीबी उन्मूलन से जुड़े एक सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
दक्षेस में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।
भाषा