गुवाहाटी, 28 सितंबर :भाषा: असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज कहा कि कांग्रेस में अपराधियों को टिकट देने से रोकने के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है। उन्होंने दोषसिद्ध करार दिए गए सांसदों.विधायकांे को अयोग्य ठहराए जाने से बचाने के लिए जा रहे अध्यादेश की निंदा संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की समर्थन किया।
गोगोई ने स्वीकार किया कि उन्होंने एआईसीसी उसूलों :रिपीट: उसूलों के अनुसार अतीत में राज्य में आरोपी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने दिया था क्योंकि उसका शब्द अंतिम शब्द है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं तहेदिल से राहुलजी के बयान का स्वागत करता हूं। राजनीति बिल्कुल स्वच्छ चीज होनी चाहिए। मैं बिल्कुल इसके :इस अध्यादेश के: विरूद्ध हूं।
राहुल गांधी ने दोषी ठहराए गए सांसदों.विधायकों पर उच्चतम न्यायालय केा निष्प्रभावी बनाने के लिए लाये जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को कल बकवास करार दिया था और कहा था कि उनकी सरकार ने जो कुछ किया गया है, वह गलत है।
जारी भाषा
नननन