अभियोजन पक्ष के अनुसार, उझानी थाने के गांव अल्लापुर में 25 अगस्त 2006 में विधम सिंह और उसके भाई चोब सिंह तथा कल्लू समेत चार लोग बंैक जा रहे थे कि कुछ अग्यात लोगो ने उनपर हमला कर दिया था जिसमें चोब सिंह मौके पर और कल्लू नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
हमलावरो ने घायलों की दो लाइसेंसी बंदूक, एक सोने की जंजीर और 30 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली थी।
दोनो पक्षों को सुनने के बाद आज न्यायाधीश संजय कुमार ने इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी राजेन्द्र, पप्पू, छोटे, नन्हें, आराम सिंह, मुनीष, राजपाल और सुरेश को आजीवन कारावास के साथ 48000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।.